सड़क जाम . रात में बिजली नहीं रहने से गुस्साये लोगों ने दो जगहों पर जताया विरोध
Advertisement
बिजली के लिए शहर से एनएच तक हंगामा, प्रदर्शन
सड़क जाम . रात में बिजली नहीं रहने से गुस्साये लोगों ने दो जगहों पर जताया विरोध सड़क पर टायर जला कर किया प्रदर्शन, घंटों तक लगा रहा जाम मुजफ्फरपुर : चार दिनों से कम आवंटन को लेकर पूरे जिले में बिजली संकट है. शनिवार को सुबह में बिजली संकट से जूझ रहे लोगों का […]
सड़क पर टायर जला कर किया प्रदर्शन, घंटों तक लगा रहा जाम
मुजफ्फरपुर : चार दिनों से कम आवंटन को लेकर पूरे जिले में बिजली संकट है. शनिवार को सुबह में बिजली संकट से जूझ रहे लोगों का आक्रोश फूटा. इसके बाद लोगों ने एनएच से लेकर शहर की सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सुबह में करीब नौ बजे संजय सिनेमा रोड से गुजर रहे एनएच के पुल पर ब्रह्मपुरा कृष्णा टोली के लोगों के टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे के बाद प्रदर्शनकारी वहां से हटे, तब तक एनएच जाम हो गया.
वाहनों की लंबी कतार लग गयी. चांदनी चौक के समीप वाहनों में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की. सुबह नौ बजे से मेयर के आवास के पास संगम चौक पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. यहां पर तीनों ओर के रास्ते को बांस बल्ले से घेर दिया. जबरन घुसने वाले साइकिल सवार व बाइक सवार से हाथापाई की. करीब तीन घंटे बाद 12 बजे जाकर जाम खत्म हुआ. इस कारण ब्रह्मपुरा लक्ष्मी चौक, मरीन ड्राइव रोड में वाहनों की लंबी
कतार लग गयी.
लो-वोल्टेज से घर में नहीं चढ़ रहा पानी
लो-वोल्टेज से परेशान कृष्णा टोली के लोगों ने सुबह में बैरिया से भगवानपुर जाने वाले एनएच को जाम कर दिया. स्थानीय निवासी ओम प्रकाश, सतेंद्र यादव ने बताया कि विगत चार दिनों से लो-वोल्टेज की समस्या है. इस कारण मोटर से पानी नहीं चढ़ पा रहा है. बिजली के सभी उपकरण बंद पड़े हुए हैं. इस भीषण गर्मी में पूरी दिनचर्या बदल चुकी है. कई बार एस्सेल कंपनी से शिकायत की गयी लेकिन किसी ने कोई पहल नहीं की तो अंत में लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा.
चांदनी चौक के समीप और संगम चौक पर फूटा लोगों का आक्रोश, वाहनों के शीशे तोड़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement