कांटी/मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जानेवाली 55215 एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से आक्रोशित यात्रियों ने सोमवार की सुबह नौ बजे कपरपुरा स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. हंगामा में शामिल यात्रियों ने सहायक स्टेशन मास्टर के साथ दुर्व्यवहार भी किया. कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान कांटी स्टेशन पर 52202 व पिपराहां स्टेशन 55214 ट्रेनें खड़ी रहीं. पिपराहां स्टेशन पर यात्रियों ने 15202 रक्सौल इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट वासुदेव राय, सहायक सुधीर कुमार व गार्ड एनके सिंह को बंधक बना कर लीची गाछी में ले गये. ट्रेन का हॉल पाइप काट कर इंजन को बंद कर करीब घंटे भर परिचालन बाधित कर दिया.
उनके साथ मारपीट की गयी. सूचना मिलने पर काफी देर से पहुंची आरपीएफ की टीम व स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित यात्रियों को समझा बुझा कर शांत कराया. इस मामले में पुलिस ने बेतिया के त्रिपुरारी कुमार को गिरफ्तार किया है.
बताया गया कि मुजफरपुर से चलने के बाद करीब नौ बजे कपरपुरा स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इस दौरान डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही. इस बाबत यात्रियों ने एएसएम से शिकायत की. एएसएम ने इंजन फेल होने की बात कही. इसके बाद यात्री आक्रोशित हाे गये व हंगामा शुरू कर दिया. दूसरा इंजन जुड़ने के बाद यात्री शांत हुए. हंगामे में अधिकतर दैनिक यात्री शामिल थे. जानकारी के अनुसार, कांटी व पिपराहां में क्रॉसिंग होनी थी, लेकिन कपरपुरा में ही इंजन फेल होने के कारण दोनों स्टेशनों पर तीन ट्रेनें जहां-तहां खड़ी होने से लेट हो गयीं और हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सफर कर रहे यात्री के परिजन स्टेशन पर ट्रेन के खुलने का इंतजार करते रहे. काफी देर बाद भी जब किसी तरह की सूचना नहीं मिलने पर होने पर लोग सहायक स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे और तीनों ट्रेनों के परिचालन के बारें में पूछताछ कर हंगामा करने लगे.दोपहर बारह बजे मालगाड़ी के इंजन को जोड़ कर ट्रेन को चलाया गया.
आज जंकशन पर होगा विरोध प्रदर्शन
पैंसेजर ट्रेन के लोको पायलट को बंधक बनाने पर मंगलवार को ऑल इंडिया लाेको पायलट यूनियन विरोध-प्रदर्शन करेगा. शाखा सचिव झुन्नु कुमार ने बताया कि तीन घंटे तक तीनों रेलकर्मी बंंधक बने रहे. लगातार रेल प्रशासन को सूचना दी गयी. लेकिन, काेई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. अधिकारियों की उदासीनता के विरोध में क्रू लॉबी के पास धरना-प्रदर्शन का आयाेजन किया गया है.