मुजफ्फरपुर : एइएस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सीएस डॉ ललिता सिंह व एइएस के नोडल पदाधिकारी सह जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार को स्थिति पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है. कहा है कि प्रतिदिन एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल- चाल लेते रहेंगे. डॉ कुमार ने बताया कि अत्यधिक तापमान व उमस के कारण इन दिनों एइएस मरीज पुन: आने लगे हैं.
एसकेएमसीएच से शनिवार को समस्तीपुर के सोनबरसा निवासी शान प्रवीण को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गयी. बताया कि एइएस पीड़ित बच्चों के बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच विकल्प है. डॉ कुमार ने बताया कि एसकेएमसीएच व केडीकेएम में एइएस के मरीजों के लिए पीआइसीयू वार्ड पूरी तरह तैयार रखा गया है. किसी न किसी चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. डीएम ने सभी आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को भी क्षेत्र में भ्रमण कर एइएस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है.