कांटी: कांटी नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित एक भव्य समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गजेंद्र पासवान ने अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम बोलने में नहीं काम करने में विश्वास रखते है. लोगों ने जो भरोसा जताया है,उसे पूरी शिद्दत व ईमानदारी के साथ अवश्य पूरा करेंगे.
विधायक अशोक चौधरी ने सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा की सभी प्रतिनिधि मिलकर नगर पंचायत के विकास को गति दें. इसमें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. नगर उपाध्यक्ष महेश साह ने कहा कि नगर पंचायत में विकास के लिये सभी सहयोग करेंगे. उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के लोगों से सहयोग की अपील की. भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रतिनिधि समाज के दर्पण के समान होते हैं. दर्पण हमेशा साफ और स्वच्छ रखना चाहिये.
जदयू के जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जो राजनैतिक शक्ति मिली है,उसका सदुपयोग कर विकास की नई मिशाल कायम करें. कार्यपालक पदाधिकारी हीरा कुमारी ने बुके देकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का स्वागत किया. मौके पर बीडीओ समस तबरेज आलम, सीओ दिलीप कुमार, जदयू नेता इरफान दिलकश, प्रखंड प्रमुख मोख्तार अहमद लोन, मनोज वत्स, राजद नेता हैदर आजाद, पूर्व अध्यक्ष शोभा गुप्ता, हरिमोहन चौधरी, इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक रामइकबाल रंगीला, पैक्स अध्यक्ष नवलकिशोर गुप्ता, रामेश्वर साह, सुरेंद्र राय, अजय राय, सचिन्द्र कुशवाह, जदयू नेता तेजनारायण सहनी, जितेन्द्र यादव,पप्पू राम,पार्षद वीरेश पासवान, विभा कुमारी, गिरजा देवी, नीलम सिन्हा, शंकर प्रसाद, विनोद सहनी आदि मौजूद थे. संचालन जदयू जिला कोषाध्यक्ष कारी साहू ने किया.
विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक : कांटी. पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी व मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को क्षेत्र के यशोदमठ में भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में मोदी सरकार की उपलब्धियों व नीतीश सरकार के विफलताओं पर चर्चा की. मौके पर उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महामंत्री कौशल दुबे, बालदेव पंडित, राजमणि शर्मा, ठाकुर, लालमोहन ठाकुर आदि लोग मौजूद थे.