23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम व स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए तीन अंचलों में होगी जमीन की तलाश

मुजफ्फरपुर : जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स एकेडमी खोलने के लिए तीन अंचलों, बोचहां, मुशहरी व कुढ़नी में जमीन की तलाश होगी. गुरुवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बच्चानंद सिंह ने तीनों अंचल के सीओ को इसके लिए पत्र भेजा है. क्रिकेट स्टेडियम के लिए 8.5 एकड़ व स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए […]

मुजफ्फरपुर : जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स एकेडमी खोलने के लिए तीन अंचलों, बोचहां, मुशहरी व कुढ़नी में जमीन की तलाश होगी. गुरुवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बच्चानंद सिंह ने तीनों अंचल के सीओ को इसके लिए पत्र भेजा है. क्रिकेट स्टेडियम के लिए 8.5 एकड़ व स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए 40 से 50 एकड़ जमीन की तलाश है.

प्रशासन की योजना दोनों एक ही जगह बनाने की है. इसके लिए बीते दिनों जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम भिखनपुर भी गयी थी. हालांकि, वहां की जमीन को क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए उपयुक्त नहीं माना गया. मुजफ्फरपुर के अलावा राजगीर में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स एकेडमी खोलने की योजना है. इसके लिए वहां डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है. स्पोर्ट्स एकेडमी में आउटडोर व इंडोर दोनों तरह के गेम के ट्रेनिंग की सुविधा रहेगी.

आउटडोर फील्ड में हॉकी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, साइकिलिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व हैंडबाॅल खेल की सुविधा रहेगी. इंडोर स्टेडियम में कुश्ती, भारत्तोलन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, शूटिंग, स्क्वैश, बिलियर्ड्स, वुशू, तलवारबाजी, ताइक्वांडो व जुडो खेल को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें