मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के मालखाना से 162 प्रदर्श गायब हैं, जिनमें ज्यादातर अपराधियों से जब्त पिस्टल, रिवाल्वर सहित अन्य हथियार हैं. चार साल से मालखाना का प्रभार सौंपने में विभागीय पेच फंसा है. रिटायर्ड दारोगा बीएन राम प्रभार देने के लिए एसएसपी से लेकर थाने का चक्कर काट रहे हैं. पेंशन का लाभ नहीं मिलने पर उन्होंने हाइकोर्ट का रुख किया. अवमानना वाद दायर होते ही एसएसपी को नाेटिस भेजी गयी. लेकिन उसके बाद भी हल नहीं निकल सका.
दरअसल, चार्ज देने के समय दाराेगा से रजिस्टर के अनुसार सामान मांगे गये. लेकिन उन्होंने 162 सामान गायब होने के सनहे का कागजात सौंपा. यह कागजात उन्हें तत्कालीन दारोगा डोमन पासवान ने दिया था. थानेदार विजय प्रसाद राय ने बताया कि सामान नहीं मिला तो डोमन पासवान से संपर्क किया. उसने अनभिज्ञता जाहिर कर दी. चार साल पूर्व गायब प्रदर्श को लेकर तत्कालीन थानेदार ने स्टेशन डायरी भी कर रखी है.