रवि गुप्ता चौक-चौराहों व मंडी के दुकानदारों को उपलब्ध रहा है शराब
Advertisement
शराब तस्कर गिरफ्तार, शुक्ला रोड में होती थी सप्लाई
रवि गुप्ता चौक-चौराहों व मंडी के दुकानदारों को उपलब्ध रहा है शराब गिरफ्तार मछली व्यवसायी रामनाथ ने पूछताछ में किया खुलासा मछली मंडी से बरामद शराब मामले में रामनाथ की हुई गिरफ्तारी -फरार पप्पू साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी मुजफ्फरपुर : शहर में शराब का शौक रखनेवाले चौक-चौराहों व मंडी के […]
गिरफ्तार मछली व्यवसायी रामनाथ ने पूछताछ में किया खुलासा
मछली मंडी से बरामद शराब मामले में रामनाथ की हुई गिरफ्तारी
-फरार पप्पू साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
मुजफ्फरपुर : शहर में शराब का शौक रखनेवाले चौक-चौराहों व मंडी के दुकानदारों के बीच शुक्ला रोड का चाय दुकानदार रवि गुप्ता इसकी सप्लाई कर रहा है. इसका खुलासा कल्याणी मछली मंडी के दुकानदार रामनाथ ने किया है. मंगलवार की देर रात नगर थानेदार केपी सिंह ने उसे पिछले दिनों मछली मंडी से बरामद विदेशी शराब के मामले में गिरफ्तार किया है.
मछली मंडी से बरामद हुई थी शराब : विगत 11 मई को नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह कल्याणी स्थित मछली मंडी में छापेमारी कर वहां से एक दर्जन से भी अधिक सील और खाली विदेशी शराब की बोतल बरामद किया था. मौके से मछली व्यवसायी अशोक व संजय साह की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं मौके से रामनाथ,महेश और पप्पू साह फरार हो गया था. पुलिस ने पांचों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले के आरोपित महेश साह ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस फरार पप्पू साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
फरार रवि गुप्ता की तलाश में छापेमारी जारी : पुलिस शहर में शराबबंदी के बाद भी शहर में इसकी सप्लाई करनेवाले रवि गुप्ता की तलाश में छापेमारी कर रही है. रवि के शहर में शराब सप्लाई का खुलासा दूसरी बार हुआ है. रामनाथ से पहले 27 मई की रात पक्की सराय चौक से शराब की डिलेवरी के दौरान धराये राजन ने भी इसका खुलासा किया था. उसकी निशानदेही पर शुक्ला रोड स्थित रवि की चाय दुकान पर छापेमारी भी की गयी थी. वहां रखे काले रंग के बैग से दो विदेशी शराब की बोतल भी बरामद हुई थी.
जंकशन पर शराब पीकर मचाया उत्पात : मुजफ्फरपुर. जंकशन पर बुधवार की सुबह शराब की नशे में उत्पात मचा रहे एक युवक को जीआरपी ने पकड़ कर जेल भेज दिया. युवक की पहचान ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement