29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहस्वामी शिवबालक पंडित भी गिरफ्तार, जायेगा जेल

अमीर बनने की ख्वाहिश में बना अपहर्ता मीनापुर : खेमाइपट्टी गांव के अभिषेक कुमार बंटी व राजकिशोर पंडित में लंबे समय से याराना है. ये इंटर के छात्र हैं. दोनों एकसाथ शहर के इंटर वाणिज्य कॉलेज में पढ़ने जाते हैं. शहर में लड़कों के पहनावे, फैशन व बाइक देखकर ये दोनों भी उनके जैसा बनने […]

अमीर बनने की ख्वाहिश में बना अपहर्ता

मीनापुर : खेमाइपट्टी गांव के अभिषेक कुमार बंटी व राजकिशोर पंडित में लंबे समय से याराना है. ये इंटर के छात्र हैं. दोनों एकसाथ शहर के इंटर वाणिज्य कॉलेज में पढ़ने जाते हैं. शहर में लड़कों के पहनावे, फैशन व बाइक देखकर ये दोनों भी उनके जैसा बनने का सपना देखते थे. फिरौती के लिए अपहरण की खबरों से इन दोनों ने भी ऐसा कर अमीर बनने की सोची. रातों-रात अमीर होने की चाहत में इन दोनों ने अपहरण का प्लान बनाया. आसपास मे कौन अमीर है. इसका अनुमान लगाकर फर्नीचर व्यवसायी प्रवेश पंडित के बच्चे के अपहरण की साजिश रच दी. इसके बाद प्रवेश पंडित के पुत्र गोलू को बहलाने-फुसलाने का सिलसिला दोनों ने शुरू कर दिया. पड़ोस का होने के कारण लोग शक भी नहीं करते थे.
बेवजह फंस गये शिवबालक पंडित
इधर इन दोनों के चक्कर में शिवबालक पंडित बेवजह फंस गये. शिवबालक पंडित को पता नहीं था कि उनके घर की छत पर बच्चे को बंधक बना कर रखा गया है. उनकी खेत में पड़े सीढ़ी के सहारे बंटी और राजकिशोर ने बच्चे को छत पर पहुंचाया था. पुलिस ने जब धावा बोला तब उन्हें पता चला. लेकिन इस मामले में उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें