संघ की ओर से डीएम धर्मेंद्र सिंह को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया
Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों को मिले अधिकार : संघ
संघ की ओर से डीएम धर्मेंद्र सिंह को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया मुजफ्फरपुर : ग्रामसभा के अधिकार में कटौती को लेकर मंगलवार को जिला मुखिया संघ ने समाहरणालय में धरना दिया. वक्ताओं ने पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन के उदासीनता के कारण पंचायत प्रतिनिधि […]
मुजफ्फरपुर : ग्रामसभा के अधिकार में कटौती को लेकर मंगलवार को जिला मुखिया संघ ने समाहरणालय में धरना दिया. वक्ताओं ने पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन के उदासीनता के कारण पंचायत प्रतिनिधि खुद का असहाय महसूस कर रहे है. पंचायत के विकास का कार्य अवरूद्ध है. संघ के जिलाध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह अशोक ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार के लिए लगातार अांदोलन किये जा रहे हैं.
लेकिन अब तक सरकार की ओर से ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. जनता प्रतिनिधियों से अपना हिसाब मांग रही है. वहीं एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का हक छीना जाना विकास में बाधक है. संघ की ओर से डीएम धर्मेंद्र सिंह को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें मुख्य रूप से ग्रामसभा के अधिकार में सरकार द्वारा की जा रही कटौती रद्द हो, पंचायत में कर्मियों के नियोजन का अधिकार ग्रामसभा को मिले, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि अविलंब लाभुकों के खाते में भेजने, फसल क्षति व डीजल अनुदान की राशि अविलंब भेजने सहित नौ मांग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement