मुजफ्फरपुर : केंद्रीय युवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने सैनिक रवि को भूमि माफियाओं से न्याय दिलाने के लिए विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर सीएम नीतीश कुमार व डीएम धर्मेंद्र सिंह की तसवीर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर रख दी.
इसके बाद सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से संगठन के सदस्य कांवर में जल लेकर वहां पहुंचे. दोनों की तसवीर के सामने सांप का पिटारा रखा गया.उन पर फूल माला चढ़ा कर अभिषेक किया गया. संगठन के संयोजक अनय राज ने कहा कि जिले में भू माफिया बेलगाम हो गये हैं. कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस वजह से हमें ऐसा प्रदर्शन करना पड़ा है. इसमें मुख्य रूप से पिनाकी झा, राजीव कुमार साह, धर्मचंद्र यादव, रोहित ठाकुर, शशि भूषण सत्या, राजेश सिन्हा, सुमित्रा देवी, दीपा गुप्ता, आनंद मोहन समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.