मुजफ्फरपुर : रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में सोमवार को नेत्र चिकित्सा अस्पताल व चिकित्सा वाहन का शुभारंभ किया गया. इसका अनावरण डीएम धर्मेंद्र सिंह व स्वामी शिवमयानंद ने किया. इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा व शंखध्वनि की गयी. एसबीआइ के डीजीएम मनोज मेहरोत्रा ने नेत्र चिकित्सा वाहन की चाबी सचिव स्वामी भावात्मानंद को सौंपी. स्वागत गायन श्यामल भट्टाचार्य व स्वागत स्वामी भावात्मानंद ने किया.
डीएम ने संबोधन में रामकृष्ण मिशन के सेवा कार्य की सराहना की व मदद का आश्वासन दिया. सचिव ने कहा कि सामुदायिक नेत्र चिकित्सालय भवन का निर्माण हेमलता मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से हुआ है. स्वामी देवानंद ने स्वामी रामकृष्ण के शिष्य स्वामी अद्भुतानंद महाराज के जीवन प्रसंगों को सुनाया. उन्होंने कहा कि गांवों में चिकित्सा जागरूकता की कमी है. वंचित लोगों के बीच शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचानी हैं. प्रो रिपुसूदन श्रीवास्तव ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हम किसी की सेवा करते हैं,
तो वस्तुत अपनी ही सेवा करते हैं. हम दूसरों की सेवा कर रहे हैं, यह समझना अज्ञानता है. धन से धर्म होता है व धर्म से सुख मिलता है. भौतिक वस्तुओं के संग्रह से ही हम अपने जीवन को सुखी नहीं बना सकते. धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसके झा ने किया.