मुजफ्फरपुर : लोक एकता मंच ने जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर रविवार को वार्ड 46 के मदरसा कैंपस में मो हसन की अध्यक्षता में बैठक की. मंच के अविनाश साई ने बताया कि वार्ड में कई तरह की परेशानी है, जिससे लोग जूझ रहे हैं. इसमें पीडीएस दुकान द्वारा अनाज पर प्रति किलो एक रुपये अधिक लिये जाने पर चिंता व्यक्त की.
कहा कि इससे गरीबों का शोषण किया जा रहा है. अनाज का वजन भी कम किया जाता है. इसके निदान को लेकर मंच कदम उठायेगा. बैठक में मो युनूस, मो नसरूद्दीन, महबूब अली, फिरोज, अशोक कुमार, सौरभ आदि शामिल थे.