मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में किशोरी के पिता ने गोरियारा निवासी महेंद्र पासवान उसके पुत्र विपिन, मुसैया व बोलेरो चालक जोखू पासवान पर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि दो दिन पहले शाम मेरी बेटी दरवाजे पर बैठी थी.
इसी बीच बोलेरो से तीन युवक उतरे व दरवाजे बैठी बेटी को बोलेरो में बैठाकर वहां से फरार हो गये. इसकी सूचना करजा पुलिस को भी मौखिक रूप से दी गयी थी. थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. किशाेरी की बरामदगी के लिये कोशिश जारी है.