सफाई व पेयजल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. नाले व सड़क की स्थिति भी ठीक रहना चाहिए. जनता को हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है. इसके लिए हमेशा तत्पर रहना होगा.मेयर विधान पार्षद दिनेश सिंह, पूर्व मेयर समीर कुमार व जदयू नेता भूषण झा के साथ सीएम से मिलने पहुंचे थे. मेयर ने कहा कि शहर के विकास को लेकर सीएम से मिलने गये थे.
सकारात्मक बातें हुई हैं. उन्होंने विकास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है. इस दाैरान पूर्व जिप उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू, विजय झा ,पार्षद राकेश कुमार व ओमप्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे.