21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में लगी भीड़

मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से एलएस कॉलेज में शनिवार की सुबह फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इसमें भारी भीड़ जुटी. शहर के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंचे. विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच करवा परामर्श लिया. लोग प्रभात खबर की इस पहल की सराहना कर रहे थे. उनका कहना था कि लोगों को […]

मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से एलएस कॉलेज में शनिवार की सुबह फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इसमें भारी भीड़ जुटी. शहर के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंचे. विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच करवा परामर्श लिया. लोग प्रभात खबर की इस पहल की सराहना कर रहे थे. उनका कहना था कि लोगों को स्वस्थ रखने के दृष्टिकोण से यह काफी महत्वपूर्ण है.
जांच के लिए सुबह 6 बजे से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. इनकी सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया था. रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित डाॅक्टरों से जांच कराने में लोग जुट गये. इलाज के लिए शहर के कई वरीय विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे. लोगों की पसंद के अनुसार डॉक्टरों का पुरजा बनाया जा रहा था. भीड़ इतनी हो गयी कि लोगों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा. इसे देखते हुए लगातार लोगों का पुरज नंबर एनाउंस भी किया जा रहा था.
सुबह 6 से 9 बजे तक सैकड़ों मरीजों का इलाज हुआ. अधिकतर लोगों को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, पेट, छाती व हृदय संबंधी रोग सहित नेत्र, हड्डी संबंधी समस्या थी. कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी सिन्हा, जेनरल फिजिशियन डॉ एसपी श्रीवास्तव, जेनरल सर्जन डॉ अजय कुमार, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ संजय श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना कुमारी ने मरीजों का
इलाज किया. कैंप के आयोजन में एंबीशन व शारदानंद स्कूल की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
दर्जनों मरीजों का हुआ शूगर टेस्ट : कैंप में लक्षण के आधार पर डॉक्टर ने दर्जनों मरीजों का शूगर टेस्ट कराया. इसमें कई लोगों में डायबिटीज की पुष्टि हुई. ऐसे लोगों को उचित परामर्श के साथ खान-पान की सलाह दी गयी. जांच में करीब आधा दर्जन पारामेडिकल स्टाफ ने सक्रिय सहयोग किया. सभी तरह की जांच के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे.
नियमित रूप से लगाया जाये फ्री हेल्थ चेकअप कैंप: प्रभात खबर हेल्थ चेकअप कैंप में पहुंचे लोग इलाज के बाद संतुष्ट दिख रहे थे. उनका कहना था कि इस तरह का कैंप नियमित रूप से लगना चाहिए. ऐसे कैंप से उन्हें काफी सुविधा मिली है. सुबह अखबार में निशुल्क चेकअप कैंप की खबर पढ़ी तो तुरंत घर से निकल पड़े. यह काफी अच्छा आयोजन है. यहां डॉक्टर ने भी बहुत अच्छी तरह से चेकअप किया. इस तरह का कैंप हर महीने लगे तो काफी अच्छा रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें