21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का ताला तोड़ कर ढ़ाई लाख की चोरी

मनियारी: थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी गणेश कुमार के घर से चोरों ने ताला तोड़कर आभूषण नगदी समेत ढ़ाई लाख की चोरी कर ली. इस मामले में गणेश मनियारी थाने में शनिवार को अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया है. गणेश ने बताया के वह बिहार पुलिस में कार्ययत है. वह बुधवार की रात […]

मनियारी: थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी गणेश कुमार के घर से चोरों ने ताला तोड़कर आभूषण नगदी समेत ढ़ाई लाख की चोरी कर ली. इस मामले में गणेश मनियारी थाने में शनिवार को अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया है. गणेश ने बताया के वह बिहार पुलिस में कार्ययत है. वह बुधवार की रात करिब आठ बजे परिवार के साथ अपनी भांजी की शादी में मुशहरी थाना क्षेत्र के प्रह्लादपुर गांव गये थे. शादी खत्म होने के बाद गुरुवार की सुबह घर आये.
मेन गेट का ताला खोल कर जब अंदर गये, तो घर में सारा सामान बिखरा मिला. चोरों ने सभी कमरे का ताला काट कर घर में रखे ट्रंक, अटैची व अन्य बक्सों में रखे सोने व चांदी के आभूषण व कुछ नगदी समेत लगभग ढ़ाई लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. बताया कि घर के पास गांझी में जुआरियों का अड्डा है. वहीं अक्सर जुआरी शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते हैं. आशंका है कि जुआरियों में से किसी ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बाइक चोरी : सरैया. थाना क्षेत्र के छितरी चौक स्थित कबाड़ की दुकान के बाहर से शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने टीवीएस अपाचे बाइक चोरी कर ली. मामले को लेकर संचालक संतोष कुमार ने शनिवार को सरैया थाने में आवेदन दिया.
चार वारंटी को जेल : बोचहां. थाना क्षेत्र के रहसी गांव निवासी रामस्वरूप साह के पुत्र दिनेश साह, दिनेश साहब के पुत्र सुजीत, मैदापुर गांव के रामनंदन साह के पुत्र रंजीत कुमार व रामस्वरूप साह के पुत्र अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें