पूर्व सांसद ने टेस्ट कराने से इनकार करते हुए अपने अधिवक्ता से बात करने के लिए समय मांगा. कोर्ट ने शहाबुद्दीन की मांग स्वीकार कर ली. अब 15 जून को सुनवाई की जायेगी. पूर्व सांसद ने कोर्ट को बताया कि आठ दिनों की रिमांड के दौरान सीबीआई को 50 सवालों का सकारात्मक जवाब दिया था. उनका कहना था कि सीबीआई फंसाने के लिए टेस्ट करना चाहती है. सीबीआई की ओर से स्पेशल पीपी एएच खान और पूर्व सांसद की ओर से दिलीप कुमार ने बहस की. इधर, सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि पूछताछ के दौरान पूर्व सांसद का सहयोग नहीं मिल सका है. चार दिन की रिमांड मिलने से टेस्ट होने पर घटना के तह तक जाने में आसानी होगी .
Advertisement
शहाबुद्दीन ने नार्काे टेस्ट से किया इनकार
मुजफ्फरपुर. पत्रकार राजदेव हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शाहबुद्दीन की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काेर्ट में पेशी हुई. विशेष न्यायाधीश अनुपम कुमारी ने पूर्व सांसद से कहा कि नार्को, ब्रेन मैपिंग व लाइ डिटेक्टर टेस्ट के लिए सीबीआइ ने तीन दिनों की रिमांड के लिए आवेदन दिया है. आप हां या […]
मुजफ्फरपुर. पत्रकार राजदेव हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शाहबुद्दीन की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काेर्ट में पेशी हुई. विशेष न्यायाधीश अनुपम कुमारी ने पूर्व सांसद से कहा कि नार्को, ब्रेन मैपिंग व लाइ डिटेक्टर टेस्ट के लिए सीबीआइ ने तीन दिनों की रिमांड के लिए आवेदन दिया है. आप हां या ना में बतायें कि टेस्ट कराने को तैयार हैं.
यह था मामला
सीवान के स्टेशन रोड में 13 मई 2016 की रात पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी आशा के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने जांच के बाद लड्डन मियां को मुख्य आरोपित बनाते हुए अन्य को आरोपित किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement