मुजफ्फरपुर: कॉस्मेटिक कारोबारी विजय गुप्ता की मौत पर बुधवार को परिजनों ने माड़ीपुर स्थित एक नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. परिजनों के आक्रोश को देखते हुए डॉक्टर व पारामेडिकल स्टाफ नर्सिंग होम छोड़ कर भाग निकले. यहां इलाज कराने आये मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. करीब सात घंटे तक ओपीडी बंद रहा. हंगामे […]
मुजफ्फरपुर: कॉस्मेटिक कारोबारी विजय गुप्ता की मौत पर बुधवार को परिजनों ने माड़ीपुर स्थित एक नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. परिजनों के आक्रोश को देखते हुए डॉक्टर व पारामेडिकल स्टाफ नर्सिंग होम छोड़ कर भाग निकले. यहां इलाज कराने आये मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. करीब सात घंटे तक ओपीडी बंद रहा.
हंगामे की सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद मामला शांत हो सका. मामले में कुढ़नी के चंद्रहट्टी निवासी मृसुरेश साह ने नर्सिंग होम के डॉक्टर श्याम व एक कंपाउंडर पर एफआइआर दर्ज करायी है.
मंगलवार रात कराया था भरती
विजय के ससुर सुरेश साह ने कहा कि इलाज में लापरवाही के कारण उनके दामाद विजय की मौत हुई है. विजय पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना हरदेई के रहने वाले थे. वर्तमान में तिनसुकिया में कॉस्मेटिक का होलसेल कारोबार करते थे. 12 जून को विजय के साले की शादी होनी थी. इसमें शामिल होने परिवार संग गोबरसही स्थित ससुराल में तीन दिन पहले आये थे. मंगलवार की रात करीब 10 बजे विजय को तेज बुखार के साथ पेट में दर्द हुआ. इसके बाद परिजनों ने माड़ीपुर स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने एक बोतल पानी भी चढ़ाया. लेकिन विजय की बेचैनी कम नहीं हुई. इसके बाद उन्हें एक सूई दी गयी. लेकिन उनको आराम नहीं हुआ. डॉक्टर से पूछने पर फिर भी इन्हें आराम नहीं हुआ तो हमलोग डॉ श्याम से मिले. लेकिन उन्होंने हमलोगों को डॉट कर भगा दिया.