Advertisement
रोजा रखनेवालों के गुनाह हाेते हैं माफ
मुजफ्फरपुर: पवित्र माह रमजान का आठवां रोजा लोगों ने अकीदत के साथ मनाया. बुधवार को रोजेदारों पर मौसम भी मेहरबान रहा. चार दिनों की धूप के बाद बारिश होने से रोजेदारों को राहत मिली. ऐसा लग रहा था मानो अल्लाह ने परीक्षा लेने के बाद उन्हें गरमी से राहत दी है. लोगों ने रोजा रख […]
मुजफ्फरपुर: पवित्र माह रमजान का आठवां रोजा लोगों ने अकीदत के साथ मनाया. बुधवार को रोजेदारों पर मौसम भी मेहरबान रहा. चार दिनों की धूप के बाद बारिश होने से रोजेदारों को राहत मिली. ऐसा लग रहा था मानो अल्लाह ने परीक्षा लेने के बाद उन्हें गरमी से राहत दी है. लोगों ने रोजा रख कर पूरा दिन अल्लाह की इबादत में गुजारा. लोगों का कहना था कि मौसम आज खुशनुमा हो गया है. इससे काफी सहूलियत हुई है. रोजा गुजारने में तकलीफ नहीं हुई.
शाम में इफ्तार के बाद चौक–चौराहे रोशन हो गये. चाय–पान की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. तराबी पढ़ने के बाद भी चौराहों पर लोगों का मजमा जुटा. इस मौके पर बुजुर्ग युवाओं को रोजा रखने के नियमों की जानकारी दे रहे थे.
रोजेदारों का कहना था कि माहे रमजान में अल्लाह की विशेष नेमत बंदों पर बरसती है. जो लोग अल्लाह के बनाये गये नियमों के अनुसार रोजा रखते है, उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं.
शाम के बाद से शुरू हुई खरीदारी
शाम में तराबी पढ़ने के बाद लोगों ने खरीदारी शुरू की. शहर के कई इलाकों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. पक्की सराय चौक, इस्लामपुर, मेंहदी हसन चौक, सतपुरा व ब्रह्मपुरा के कई इलाकों में लोगो ने देर रात तक सेहरी के सामान की खरीदारी की. रोजा को लेकर इन जगहों पर देर रात तक लोगों का मजमा लगा रहा. देर रात तक युवा कैरम बोर्ड खेलते नजर आये. रात्रि 12 बजे भी ऐसा लग रहा था माना रात के सात बजे हैं. कई चौक चौराहे तो रात भर रोशन रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement