गांव के दूसरे हिस्से में 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति हो रही है. प्रभावित टोले के लोगों ने बिजली विभाग को आवेदन देकर आपूर्ति शुरू कराने की मांग की थी. बिजली कर्मियों के साथ जेइ कुणाल कुमार पहुंचे थे. लेकिन लोगों ने इसका विरोध कर दिया. उनका आरोप था कि जब उनके टोले की बिजली बंद थी तो, 16 केवीए ट्रांसफार्मर से लोगों ने बिजली की आपूर्ति नहीं होने दी थी. तब मशक्कत के बाद 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया. इसलिए अपने टोले से उन्हें बिजली नहीं देने देंगे.
जेई के समझाने का प्रयास विफल रहा. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. लेकिन लोगों ने बात नहीं मानी. गांव में तनाव की स्थिति है. सहायक अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के कारण बिजली की आपूर्ति बहाल नही ही सकी है.