बुधवार की सुबह में आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ यार्ड में पहुंच गयी. आरपीएफ ने हड़काया तो यात्री गिरते हुए रेलवे लाइन पार कर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. हालांकि, कुछ देर बाद जैसे ही ट्रेन यार्ड से प्लेटफॉर्म पर प्लेस होने के लिए चली तो यात्री दोबारा दौड़ते हुए चलती ट्रेन पर लटक गये. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचते ही बोगी फुल हो गयी थी.
दोपहर करीब एक बजे यार्ड से तिरहुत एक्सप्रेस को लाइन नंबर दो पर प्लेस कर दिया गया. दोपहर 2.40 बजे ट्रेन खुलने का समय है. डेढ़ घंटा पहले ही यात्री कोच में सवार हो गये.