25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरा में औराई की महिला को जला कर मार डाला

मुजफ्फरपुर: डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौरा गांव में दहेज के लिए केवला देवी को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया गया. घटना के बाद घर बंद कर पति समेत ससुरालवाले फरार हो गये. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद बुधवार को मेथौरा पहुंचे मृतका के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. साथ ही देर शाम […]

मुजफ्फरपुर: डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौरा गांव में दहेज के लिए केवला देवी को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया गया. घटना के बाद घर बंद कर पति समेत ससुरालवाले फरार हो गये. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद बुधवार को मेथौरा पहुंचे मृतका के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. साथ ही देर शाम डुमरा थाना पहुंच कर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी.
मृतका के पिता मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के जोकि गांव निवासी हरि दास द्वारा दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति मोहन दास, भैंसुर सुरेंद्र दास, डोरी दास, देवर मदन दास, उसकी पत्नी, सुसर विनेग दास व रामफल दास को आरोपित किया है. बताया हैं कि छह साल पहले केवला देवी की शादी मेथौरा गांव निवासी मोहन दास से हुई थी. शादी के समय से ही पति समेत ससुराल के अन्य लोगों द्वारा बतौर दहेज 50 हजार रुपये व एक बाइक की मांग की जाने लगी. विरोध करने पर केवला देवी को प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच 10 मई, 2017 को मारपीट कर केवला देवी को घर से निकाल दिया गया.
इसके बाद मायका पहुंची केवला देवी ने अपने पिता को आपबीती सुनायी. बाद में ससुरालवाले केवला देवी को बुला कर मेथौरा ले गये. वहीं चार जून की की रात केरोसिन छिड़क कर पति समेत ससुरालियों ने केवला देवी को जला कर मार डाला. साक्ष्य छिपाने के लिए पांच जून को शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पूरे घटनाक्रम से केवला देवी के मायकावालों को अंजान रखा गया. छह जून को ग्रामीणों द्वारा केवला देवी के पिता को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद बुधवार को केवला देवी के पिता समेत परिजन मेथौरा गांव पहुंचे, जहां केवला देवी के घर में ताला लटका पाया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें