29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग को नहीं पता ओपेन स्कूलों की संख्या

मुजफ्फरपुर: जिले में ओपेन स्कूलों की वास्तविक संख्या का अता-पता नहीं है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार किसी प्रखंड में एक स्टडी सेंटर है तो किसी में दो हैं. वहीं शिक्षा विभाग के पास वास्तविक संख्या का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है. इस कारण ओपेन स्कूलों की जानकारी छात्र व छात्राओं को नहीं मिल पाती है. […]

मुजफ्फरपुर: जिले में ओपेन स्कूलों की वास्तविक संख्या का अता-पता नहीं है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार किसी प्रखंड में एक स्टडी सेंटर है तो किसी में दो हैं. वहीं शिक्षा विभाग के पास वास्तविक संख्या का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है.

इस कारण ओपेन स्कूलों की जानकारी छात्र व छात्राओं को नहीं मिल पाती है. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड ने ऐसे स्कूलों के बारे में सही जानकारी जुटाने का फैसला लिया है. बोर्ड ने दो अधिकारियों को जिम्मा सौंपा है. एक को 17 जिलों व दूसरे को सात जिलों का कार्य सौंपा गया है. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी-दो के एन झा को मुजफ्फरपुर के स्टडी सेंटर का पता लगाने को कहा गया है. मुजफ्फरपुर में ओपेन स्कूलों की समीक्षा बैठक 27 मार्च को बीबी कॉलेजिएट में होगी.

बीबी कॉलेजिएट के प्राचार्य सुनील कुमार को बैठक की तैयारियों का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने दिया है. इस बैठक में अध्ययन केंद्रों के समन्वयक व उप समन्वयकों को बुलाया गया है. इस समीक्षा के दौरान अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने वाले अध्ययन केंद्रों के अतिरिक्त अन्य केंद्रों को अमान्य करार दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें