अभ्यर्थी के सत्यापन के बाद अपर समाहर्ता ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया. सर्टिफिकेट मिलने के साथ ही नौ जून को मेयर व उपमेयर के होने वाले चुनाव में उनके वोट डालने का रास्ता भी साफ हो गया है. प्रियंका शर्मा खुद पहली बार पार्षद बनी हैं. इससे पूर्व बीते दो टर्म से उनके पति रविशंकर शर्मा उर्फ बब्बू शर्मा वार्ड-36 का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
चुनाव के दिन बीते 21 मई को वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की आशंका को लेकर शिवशंकर पथ स्थित उनके आवास पर छापेमारी हुई थी. उस दौरान घर में कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. इस संबंध में मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है. प्रियंका शर्मा व उनके पति रविशंकर शर्मा उस दिन से फरार चल रहे थे. बीते 23 मई को हुए मतगणना में प्रियंका शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संगीता सिन्हा को 300 से अधिक मतों से पराजित किया था.