21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार वार्ड पार्षद प्रियंका शर्मा ने लिया जीत का सर्टिफिकेट

मुजफ्फरपुर: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड- 36 से विजयी उम्मीदवार प्रियंका शर्मा ने सोमवार को अपनी जीत का सर्टिफिकेट ले लिया. वे दोपहर में एक समर्थक के साथ अपर समाहर्ता डॉ रंगनाथ चौधरी के ऑफिस पहुंची. अपने साथ जिला जज के आदेश की एक प्रति भी लायी थी, जिसमें उनकी गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड- 36 से विजयी उम्मीदवार प्रियंका शर्मा ने सोमवार को अपनी जीत का सर्टिफिकेट ले लिया. वे दोपहर में एक समर्थक के साथ अपर समाहर्ता डॉ रंगनाथ चौधरी के ऑफिस पहुंची. अपने साथ जिला जज के आदेश की एक प्रति भी लायी थी, जिसमें उनकी गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक रोक लगायी गयी है.

अभ्यर्थी के सत्यापन के बाद अपर समाहर्ता ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया. सर्टिफिकेट मिलने के साथ ही नौ जून को मेयर व उपमेयर के होने वाले चुनाव में उनके वोट डालने का रास्ता भी साफ हो गया है. प्रियंका शर्मा खुद पहली बार पार्षद बनी हैं. इससे पूर्व बीते दो टर्म से उनके पति रविशंकर शर्मा उर्फ बब्बू शर्मा वार्ड-36 का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

चुनाव के दिन बीते 21 मई को वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की आशंका को लेकर शिवशंकर पथ स्थित उनके आवास पर छापेमारी हुई थी. उस दौरान घर में कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. इस संबंध में मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है. प्रियंका शर्मा व उनके पति रविशंकर शर्मा उस दिन से फरार चल रहे थे. बीते 23 मई को हुए मतगणना में प्रियंका शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संगीता सिन्हा को 300 से अधिक मतों से पराजित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें