28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 मई से होगी पीजी सेमेस्टर-4 की आंतरिक परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 के आंतरिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 के आंतरिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. जिसे लेकर शुक्रवार को परीक्षा विभाग द्वारा सभी पीजी सेंटर व पीजी विभागों के लिए सूचना जारी कर दी गयी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा 27 से 30 मई तक लिये जाने का निर्देश सभी पीजी सेंटर व पीजी विभागों को दिया गया है. जबकि 3 जून तक सभी पीजी सेंटर व पीजी विभागों को आंतरिक परीक्षा का अंक पत्रक विश्वविद्यालय भेजने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर कॉलेजों का अधिग्रहण किये जाने के कारण आरडी एंड डीजे कॉलेज में संचालित एमयू के पीजी विभागों की आंतरिक परीक्षा उक्त अवधि में जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में होगी. जबकि केकेएम कॉलेज, जमुई पीजी सेंटर के लिये आंतरिक परीक्षा का केंद्र एसएई कॉलेज, जमुई को बनाया गया है. हलांकि इस दौरान डीजे कॉलेज पीजी सेंटर की आंतरिक परीक्षा भी जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में ही होगी.

5 जून के बाद डीजे कॉलेज लेगा स्नातक की आंतरिक परीक्षा

मुंगेर . लोक सभा चुनाव को लेकर महाविद्यालय का अधिग्रहण किये जाने के कारण आरडी एंड डीजे कॉलेज द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-1 का आंतरिक परीक्षा अब 5 जून के बाद लेगा. जिसके लिये 4 जून के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा सूचना जारी कर दी जायेगी. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि स्नातक में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण दूसरे कॉलेजों में आंतरिक परीक्षा संचालित करना संभव नहीं है. ऐसे में 4 जून को मतगणना के बाद उक्त सत्र के आंतरिक परीक्षा को लेकर ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन पर जताया शोक

मुंगेर . आरडी एंड डीजे कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ शब्बीर हसन के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा भले ही डॉ शब्बीर हसन सेवानिवृत्त हो चुके थे. लेकिन वे हमेशा कॉलेज परिवार का हिस्सा रहे. आज कॉलेज परिवार ने अपना एक सदस्य खो दिया है. जिसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है. डॉ शब्बीर हसन हमेशा से कॉलेज प्रबंधन और अपने विद्यार्थियों के बीच अपनी आदर्श व अनुकरणीय छवि के कारण प्रशंसनीय रहे. उनके निधन पर कॉलेज के शिक्षक डॉ विद्या चौधरी, डॉ सूरज कोनार, डॉ विश्वजीत विद्यालंकार, डॉ प्रभाकर पोद्दार, डॉ अवनीश कुमार पांडेय, कर्मी राजू कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, रवि कुमार, शैलेंद्र कुमार, शिवाशीष सहाय आदि ने शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें