7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के साथ ही देशभक्ति पर होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक, कार्यक्रम की तैयारी पर हुई चर्चा

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक, कार्यक्रम की तैयारी पर हुई चर्चा हवेली खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ राजीव रौशन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फुटबाॅल व फैंसी क्रिकेट मैच की तैयारी पर चर्चा की गई. एसडीओ ने कहा कि मुख्य समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आरएसके उच्च विद्यालय में होगा. राष्ट्रीय झंडोत्तोलन के उपरांत स्वास्थ, शिक्षा, समाजसेवा, स्वच्छता और विभिन्न विभागों में विशिष्ट सेवा करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. परेड में हिस्सा लेने के लिए एचएस कॉलेज के एनसीसी कैडेट, एसएसबी और जिला पुलिस सहित विभिन्न विद्यालयों से संपर्क किया जाएगा. वहीं महादलित टोला में झंडोत्तोलन किया जाएगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों की सूची 10 अगस्त तक बीइओ के पास उपलब्ध करा दें. बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवी, समाजसेवी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी. बताया गया कि मुख्य समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमाशंकर सिंह और दुर्गेश करेंगे. मौके पर एसडीपीओ चंदन कुमार, बीडीओ प्रियंका कुमारी, इंस्पेक्टर नवीन सिंह, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, उप मुख्य पार्षद दीपक कुमार, थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डा. अखिलेश कुमार, बीपीएम अंजू कुमारी, सीडीपीओ, बीएओ राजीव रंजन, रेखा सिंह चौहान, संजीव कुमार, मनोज कुमार रघु, राकेश चन्द्र सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें