17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में 56 फीसदी वोट

जमालपुर में 55 व खड़गपुर में 63 % वोट मुंगेर जिले में निकाय चुनाव के लिए लोग धूप के बावजूद घर से बाहर निकले, वोट किया. कुछ जगहों पर झड़प की भी खबर मिली. बिंदवारा में पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां चटकायीं. वहीं पूरबसराय हाजीसुभान व खोजाबाजार में पथराव भी किया गया. मुंगेर : मुंगेर […]

जमालपुर में 55 व खड़गपुर में 63 % वोट

मुंगेर जिले में निकाय चुनाव के लिए लोग धूप के बावजूद घर से बाहर निकले, वोट किया. कुछ जगहों पर झड़प की भी खबर मिली. बिंदवारा में पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां चटकायीं. वहीं पूरबसराय हाजीसुभान व खोजाबाजार में पथराव भी किया गया.
मुंगेर : मुंगेर जिले में नगर निकाय का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मुंगेर नगर निगम में जहां 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वहीं जमालपुर नगर परिषद में 55 एवं खड़गपुर नगर पंचायत में 63.29 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. मुंगेर शहर के वार्ड संख्या 44 बिंदवारा में जहां पथराव में एक होमगार्ड के जवान को चोट लगने के बाद पुलिस ने लाठियां चटकायीं. वहीं शहर के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पूरबसराय हाजीसुभान एवं खोजा बाजार मतदान केंद्र पर भी उपद्रवी तत्वों ने पथराव किया. जिसे मौके पर पहुंच कर पुलिस ने खदेड़ दिया. मतदान के दौरान लगभग दो दर्जन असामाजिक व उपद्रवी तत्वों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
तेज धूप व भीषण गरमी के बावजूद मुंगेर जिले में मतदाताओं ने जम कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रात:काल से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ लगी रही. जगह-जगह इवीएम खराब होने की सूचना के कारण प्रारंभिक लगभग दो घंटे तक भाग-दौड़ की स्थिति बनी रही. लेकिन बाद में स्थिति सामान्य रहा. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, डीडीसी रामेश्वर पांडेय, एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे. जहां कहीं से भी उपद्रव की सूचना प्राप्त होती. वहां पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते रहे. बिंदवारा मतदान केंद्र पर पथराव व होमगार्ड जवान के घायल होने की सूचना पर पहुंचे एसडीओ कुंदन कुमार एवं एएसपी राणा नवीन ने सड़कों पर मटरगश्ती करने वाले युवकों की जहां धुनाई की. वहीं असामाजिक तत्वों को भी खदेड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें