दो तस्कर भागलपुर जिले के नाथनगर चंपानगर का है रहनेवाला
Advertisement
चार करोड़ के अष्टधातु की मूर्ति बरामद, 4 गिरफ्तार
दो तस्कर भागलपुर जिले के नाथनगर चंपानगर का है रहनेवाला मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने शनिवार को जमालपुर थाना क्षेत्र के फुलका गांव में छापेमारी कर एक अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति बरामद की. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग चार करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मुंगेर व भागलपुर जिले […]
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने शनिवार को जमालपुर थाना क्षेत्र के फुलका गांव में छापेमारी कर एक अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति बरामद की. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग चार करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मुंगेर व भागलपुर जिले के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पांच मोबाइल व आधे दर्जन विभिन्न बैंकों के एटीएम भी बरामद की गयी है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फुलका गांव निवासी सोनू कुमार के पास एक अष्टधातु की मूर्ति है और उसका सौदा साढ़े चार करोड़ में किया जा रहा है. मूर्ति को तस्करी कर ले जाने के लिए कुछ लोग पहुंचे हुए हैं. एसआइटी की टीम ने सोनू के घर छापा मारा, जहां से लगभग 12 किलो की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से सोनू कुमार सहित रामपुर कॉलोनी जमालपुर निवासी बालेंद्र शेखर, भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर निवासी मो औरंगजेब व मो मोहसीन को गिरफ्तार किया. जो मूर्ति को तस्करी कर डिलीवरी करने के फिराक में था. पुलिस ने उसके पास से पांच
चार करोड़ के…
मोबाइल बरामद की है, जिसके नंबरों को खंगाला जा रहा है. जबकि, बरामद एटीएम के संदर्भ में भी पड़ताल की जा रही. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस गिरोह पास ऐसी ही दस मूर्ति होने की बात कही जा रही है, जिसमें से कई मूर्तियों को इनलोगों ने बेच दिया है. ये लोग कोलकाता, बेंगलुरु सहित दूसरे राज्यों में प्राचीन सामान की खरीद-बिक्री करता है.
सोनू ने खुद बताया कि अष्टधातु की मूर्ति के अलावे पुराने सिक्के, नोट व एक पलास का पेड़ भी अब तक बेचा है. एसपी ने बताया कि इनके पास से एक गैस कटर भी बरामद हुआ है, जिससे ये लोग मूर्ति को तपाता था और बैलून सटा कर अष्टधातु की मूर्ति की पहचान करता है. उन्होंने बताया कि राज्य के कई जिलों में मूर्ति चोरी की घटना हुई है. इसलिए दूसरे जिलों को भी इसकी सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement