मुंगेर : नक्सली संगठन को लेवी पहुंचाने जा रहे मेसर्स निशांत कंस्ट्रक्शन बड़हिया के दो मुंशी को पुलिस ने सोमवार को लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के अमरासनी कोल के पास गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक लाख रुपये नकद भी बरामद किया है जो माओवादियों को दिया जाना था. गिरफ्तार मुंशी कंपनी साह लखीसराय तथा अमर कुमार बेगूसराय का रहनेवाला है.
Advertisement
नक्सली को लेवी पहुंचाने जा रहे दो मुंशी गिरफ्तार
मुंगेर : नक्सली संगठन को लेवी पहुंचाने जा रहे मेसर्स निशांत कंस्ट्रक्शन बड़हिया के दो मुंशी को पुलिस ने सोमवार को लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के अमरासनी कोल के पास गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक लाख रुपये नकद भी बरामद किया है जो माओवादियों को दिया जाना था. गिरफ्तार मुंशी कंपनी साह […]
नक्सली को लेवी…
गिरफ्तार मुंशी से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने मुंगेर-लखीसराय सीमा क्षेत्र रामतरी कोरासी में नक्सली के विरुद्ध छापेमारी करने पहुंची, तो पुलिस पर फायरिंग भी की गयी.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर अर्जुन कोड़ा धरहरा एवं खड़गपुर पहाड़ पर है.
जो पुलिस पर हमला कर नुकसान पहुंचाने की ताक में है. साथ ही विकास योजना से जुड़े ठेकेदारों से लाखों रुपये लेवी वसूल रहा है. इसी सूचना पर एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. उनके द्वारा धरहरा के अमरासनी कोल के पास घेराबंदी की गयी. इसी बीच पुलिस ने लखीसराय जिले के बड़हिया पहाड़पुर निवासी कंपनी साह एवं
बेगूसराय जिले के शाम्हो गांव निवासी अमर कुमार को पकड़ा. उनके पास से एक लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल एवं एक पॉकेट डायरी जब्त किया गया. दोनों ये रुपये लेकर अर्जुन कोड़ा को लेवी के तौर पर पहुंचाने जा रहे थे. पुलिस गिरफ्तार मुंशी के बयान पर लेवी की राशि का इंतजार कर रहे अर्जुन कोड़ा की टोह में रामतली कोरासी में छापेमारी करने पहुंची.
जहां माओवादियों ने पुलिस को देख कर दूर से ही फायरिंग की. विदित हो कि धरहरा प्रखंड क्षेत्र के घटवारी से मथुरा कोरासी तक मेसर्स निशांत कंस्ट्रक्शन बड़हिया की ओर से सड़क निर्माण किया जा रहा है. माओवादियों ने निर्माण एजेंसी से 5 लाख रुपये लेवी की मांग की थी. आज जब कंपनी के मुंशी लेवी की राशि लेकर माओवादियों को पहुंचाने जा रहा था, तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एक लाख जब्त
मेसर्स निशांत कंस्ट्रक्शन बड़हिया के हैं मुंशी, एक लखीसराय व एक बेगूसराय के
नक्सलियों ने की रामतली कोड़ासी में पुलिस पर फायरिंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement