15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मिनी गन फैक्टरियों का खुलासा, चार गिरफ्तार

बरियारपुर व गंगटा थाना में दो जगहों पर मिली फैक्टरी मुंगेर : बरियारपुर एवं गंगटा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर मुंगेर पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानों द्वारा छापेमारी कर तीन मिनी गन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. छापेमारी में 18 इंच का देशी कट्टा, […]

बरियारपुर व गंगटा थाना में दो जगहों पर मिली फैक्टरी

मुंगेर : बरियारपुर एवं गंगटा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर मुंगेर पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानों द्वारा छापेमारी कर तीन मिनी गन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. छापेमारी में 18 इंच का देशी कट्टा, 2 अर्धनिर्मित पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, अर्धनिर्मित मैगजीन, देशी कट्टा व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया गया.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के उम्भी वनवर्षा गांव की एक महिला लकड़ी काटने के लिए मनसा बाबा स्थान पहाड़ पर चढ़ रही थी. तभी दो युवकों ने पिस्तौल का भय दिखा कर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. किसी तरह महिला भाग कर गांव आयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नयारामनगर थाना क्षेत्र के अनिल कुमार यादव उर्फ बौना एवं लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव निवासी चंचल यादव पकड़ लिया और गांव लाकर मारपीट करने लगे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से दोनों युवकों को छुड़ाया. पुलिस को यह पता लगा था कि दोनों युवक पहाड़ पर मिनीगन फैक्टरी का संचालन करता है. युवकों के निशानदेही पर एक मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. छापेमारी में 18 इंच का एक निर्मित देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 4 अर्धनिर्मित मैगजीन, 1 वेश मशीन, 1 ड्रील मशीन एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया गया. मौके पर से काजीचक बरियारपुर निवासी केशो यादव को गिरफ्तार किया.
जबकि गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर बसबिट्टी पहाड़ पर एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. जहां से 2 अर्धनिर्मित पिस्टल, 2 वेश मशीन, 2 अर्धनिर्मित देशी कट्टा, 1 ड्रील मशीन, 13 अर्धनिर्मित मैगजीन बरामद किया. मौके पर से दरियापुर निवासी चंदन भगत उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया गया. जो पहले भी बैंक चोरी व मिनी गन फैक्टरी संचालन मामले में जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें