घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी
Advertisement
जेल से मांगी गयी रंगदारी, वसूली करने जा रहे तीन अपराधी गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी मुंगेर : जेल में बंद अपराधी गोविंदा साह उर्फ सोनू साह के कहने पर लोहची बाजार में स्वर्ण आभूषण विक्रेता जुगनू सोनार से रंगदारी वसूलने जा रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रंगदारी में पैसे नहीं […]
मुंगेर : जेल में बंद अपराधी गोविंदा साह उर्फ सोनू साह के कहने पर लोहची बाजार में स्वर्ण आभूषण विक्रेता जुगनू सोनार से रंगदारी वसूलने जा रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रंगदारी में पैसे नहीं मिलने पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर गोलीबारी व बमबारी की योजना थी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी बारदात टल गयी.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि सोनू साह ने जेल से ही मोबाइल से फोन कर जुगनू सोनार से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. चार से छह अप्रैल तक
जेल से मांगी…
लगातार सोनू व उसके सहयोगी जुगनू पर रंगदारी देने के लिए फोन कर दबाव बनाया. घटना की सूचना मिलते ही शामपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व विशेष टीम ने जाल बिछाया व रंगदारी मांगने जा रहे सोनू के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें बहादुरपुर लोहची निवासी बमबम यादव, कुंदन साह, सुनील दास शामिल हैं, जो सोनू के कहने पर रंगदारी का पैसा वसूलने और नहीं देने पर बमबारी व गोलीबारी कर दहशत का माहौल बनाते थे. एसपी ने बताया कि दुर्गापूजा मेले के दिन ही जुगनू पर बम से हमला करने की योजना थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से अपराधियों ने योजना को रद्द कर दिया था. शनिवार को तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि सुनील दास पूर्व में भी आटा चक्की दुकान पर गोलीबारी मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. हाल ही में वह जेल से छूटा था और सोनू के लिए काम करने लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement