तौफिर घाट पर शनिवार को हुआ हादसा
गोताखोर कर रहे हैं शव की खोज
मुंगेर : तौफिर घाट पर शनिवार को स्नान करने के दौरान गंगा में डूबकर एक महिला की मौत हो गयी़ वहीं महिला का शव देर शाम तक बरामद नहीं हो पाया है़ जबकि गोताखोरों द्वारा शव की खोजबीन लगातार जारी है़ इस घटना को लेकर न सिर्फ मृतक के परिजनों में बल्कि पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है़
बताया गया कि पिछले दो अप्रैल को मय पंचायत के तौफिर तेरासी टोला निवासी पिंटू चौधरी के पिता भगत चौधरी का देहांत हो गया था़ जिसके सातवीं क्रिया- कर्म के लिए सभी परिजन तौफिर घाट गये हुए थे़ जिसमें पिंटू चौधरी की पत्नी सुनीता देवी भी शामिल थी़ स्नान करने के दौरान सुनीता का पांव फिसल गया तथा वह गहरे पानी में चली गयी़ इससे उसकी मौत हो गयी़ सुबह से शाम तक शव की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन देर शाम तक महिला का शव बरामद नहीं हो पाया़ इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है़ वहीं गांव के लोग भी इस घटना से मरर्माहत हैं.