21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वस्त हो गयी मुंगेर की सड़कें, चलना हुआ मुश्किल

किनारे के बदले पाइप लाइन बिछाने की गयी बीच सड़क की खुदाई मुंगेर : मुंगेर शहर के लोग पिछले एक दशक से शहरी जलापूर्ति योजना की टकटकी लगाये बैठे हैं. लेकिन शहरवासियों की कब प्यास बुझेगी यह कहना तो मुश्किल है. अलबत्ता जलापूर्ति के पाइप लाइन बिछाने के लिए आधे दर्जन सड़कों को ध्वस्त कर […]

किनारे के बदले पाइप लाइन बिछाने की गयी बीच सड़क की खुदाई

मुंगेर : मुंगेर शहर के लोग पिछले एक दशक से शहरी जलापूर्ति योजना की टकटकी लगाये बैठे हैं. लेकिन शहरवासियों की कब प्यास बुझेगी यह कहना तो मुश्किल है. अलबत्ता जलापूर्ति के पाइप लाइन बिछाने के लिए आधे दर्जन सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया है. जेसीबी के द्वारा बीच सड़क की ऐसी खुदाई की गयी है कि पूरा सड़क ही ध्वस्त हो चुका है. इन सड़कों पर अब चलना मुश्किल है. लेकिन जिन लोगों का घर इन सड़कों के किनारे है उसके लिए जीना मुश्किल होता जा रहा है. बदहाली यह है कि जमीन के अंदर पाइप डालने के बाद मिट्टी का समतलीकरण नहीं किया जा रहा. फलत: सड़क मिट्टी का ढेर बन गया है.
ध्वस्त हो गयी सड़कें : एक दशक से जिंदल कंपनी मुंगेर में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य कर रही है. प्रत्येक छह माह में किसी न किसी पथ को कबाड़ कर ध्वस्त कर दिया जाता है. बदहाली यह है कि चमचमाती सड़कें अब पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और लोग गड्ढे एवं मिट्टी के ढेर के बीच सड़क को तलाश रहे हैं. पिछले दो माह से सोझीघाट, बेलन बाजार, चूआबाग होते हुए कासिम बाजार व खोजा बाजार तक पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है.
सबसे खराब स्थिति कासिम बाजार व खोजा बाजार की हो गयी है. जहां सड़क के बीचो-बीच गड्ढा किया गया है और पिछले एक सप्ताह से मिट्टी का ढेर लगा है. पाइप लाइन बिछाने के लिए कई छोटे-छोटे पुल व पुलिया को भी जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया है. फलत: अब इन मुहल्लों की स्थिति किसी सुदूर देहात से भी बदतर है.
किनारे के बदले बीच सड़क की खुदाई : पाइप लाइन जमीन के अंदर डालने में कंपनी द्वारा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा. अलबत्ता यह कि सड़क किनारे के बदले बीच सड़क की खुदाई जेसीबी से की जा रही है और पाइप डाला जा रहा है. जाहिर है कि जरूरत से अधिक चौड़ाई में गहराई की जा रही है. जिससे सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. इतना ही नहीं गड्ढा भरने के लिए भी जेसीबी का ही सहारा लिया जा रहा. जिससे कालीकरण सड़क को नोच कर जेसीबी गड्ढा भरता है. फलत: सड़क का जो भाग ठीक भी है उसका कालीकरण नोंच लिया जा रहा है और सड़क पूरी तरह जर्जर हो रहा है.
जीना हुआ मुश्किल : कासिम बाजार के रंजन शर्मा, मनोरंजन शर्मा, संतोष कुमार ने कहा कि जिस प्रकार जेसीबी लगाकर सड़क की खुदाई की गयी है वह मुहल्लेवासियों के लिए मुश्किल भरा हो गया है. सड़क पर मिट्टी का ढेर लगा है और नाले का पानी मिट्टी में प्रवेश करने से सड़क कीचड़मय हो चुका है. जिस पर वाहन से चलना तो दूर पैदल चलने में भी भारी परेशानी हो रही है.
एक दर्जन वाहनों से लाखों की लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें