22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार जारी, शिक्षक अडिग

सरकार के आदेश पर अब शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई पर बन रही रणनीति मुंगेर : राज्य सरकार ने इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की कॉपी जांच नहीं होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का आदेश दिया है और मूल्यांकन कार्य बाधित करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने […]

सरकार के आदेश पर अब शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई पर बन रही रणनीति

मुंगेर : राज्य सरकार ने इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की कॉपी जांच नहीं होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का आदेश दिया है और मूल्यांकन कार्य बाधित करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. बावजूद बुधवार को मुंगेर के जिला स्कूल, टाउन उच्च विद्यालय एवं बैद्यनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पाया. जो शिक्षक मूल्यांकन करना भी चाहते हैं उन्हें रोका जा रहा है. मुंगेर जिला प्रशासन अब ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की नीति बना रही है.
वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी पिछले 15 मार्च से ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार कर रखा है. जबकि इंटरमीडिएट के कॉपियों का मूल्यांकन 30 मार्च तक ही होना था. किंतु मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. मुंगेर जिले के तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर लगभग 1.65 लाख कॉपियां हैं. जिसमें से अबतक 3505 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो पाया है.
छात्रों को नहीं देने दी जा रही प्रायोगिक परीक्षा: शिक्षकों ने मूल्यांकन बहिष्कार के साथ-साथ शिक्षकों ने जिला स्कूल, मॉडल उच्च विद्यालय, टाउन उच्च विद्यालय, बैजनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में पिछले 27 मार्च से आंरभ की गयी प्रायोगिक परीक्षा को भी पूरी तरह बाधित कर रखा है़ इस कारण इंटर परीक्षा 2017 के छात्र प्रायोगिक परीक्षा से वंचित हैं. मालूम हो कि आगामी 8 अप्रैल को प्रायोगिक परीक्षा का अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है़ शेष तीन दिनों के भीतर यदि छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा नहीं हो पायी तो छात्रों की परेशानी और भी बढ़ जायेगी़
परीक्षकों ने नहीं दिया अपना योगदान: पिछले शनिवार को जिले के दो अलग-अलग केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा- 2017 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आरंभ होना था़ किंतु वहां पर अब तक एक भी शिक्षक ने अपना योगदान नहीं दिया है़ मालूम हो कि मॉडल उच्च विद्यालय तथा टाउन उच्च विद्यालय को मैट्रिक उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का केंद्र बनाया गया है़ जहां कुल 1.5 लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 108 प्रधान परीक्षक तथा 985 सह परीक्षकों को लगाया जाना है़ मूल्यांकन के लिए 15 दिनों का समय निर्धारित किया गया है़ जिसमें से 5 दिन का समय यूं ही बीत गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें