21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी से चमका मिठाई का कारोबार

मुंगेर : मुंगेर जिले में देशी एवं विदेशी शराब की कुल 53 दुकानें संचालित होती थी. देशी शराब की 11 तथा विदेशी शराब की दुकान शहरी क्षेत्र में 21 एवं कंपोजिट दुकान ग्रामीण क्षेत्र में 21 संचालित हो रही थी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2014-15 में शराब के कारोबार से सरकार को मुंगेर से 28 […]

मुंगेर : मुंगेर जिले में देशी एवं विदेशी शराब की कुल 53 दुकानें संचालित होती थी. देशी शराब की 11 तथा विदेशी शराब की दुकान शहरी क्षेत्र में 21 एवं कंपोजिट दुकान ग्रामीण क्षेत्र में 21 संचालित हो रही थी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2014-15 में शराब के कारोबार से सरकार को मुंगेर से 28 करोड़ तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 में 31 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी. किंतु शराबबंदी के बाद शराब के कारोबारी ने अपना कारोबार बदला और आज जहां शराब बिक रही थी.

वहीं मिठाई व रेस्टोरेंट की दुकानें खुल गयी है. शहर के मकससपुर निवासी धर्मेंद्र मंडल वर्ष 2007 से शराब का कारोबार कर रहा है. उसके शराब दुकान में आधे दर्जन लोग काम करते थे. सरकार ने जब 5 अप्रैल से शराबबंदी की घोषणा की तो सभी बेरोजगार हो गये. मैंने स्वीट‍्स कार्नर खोल दिया. विश्वास से कहीं ज्यादा रिसपांस मिला. 15 वर्ष से शराब के कारोबार से जुड़े बड़ी बाजार निवासी ओम प्रकाश यादव ने पानी का नया व्यवसाय शुरु किया. वह इस व्यापार से काफी संतुष्ठ है.

आज कई बेरोजगारों को यहां रोजगार मिल गया है. चौक बाजार निवासी सुधांशु यादव ने बताया कि वह पिछले 17 वर्षो से शराब के कारोबार से जुड़ा रहा. जब सरकार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की तो मैं काफी परेशान हो गया. मैंने बाटा चौक स्थित उसी शराब की दुकान में स्वीट‍्स जंक्शन मिटाई की दुकान खोल दी. जिससे अच्छी-खासी कमाई हो जाती है.

एक वर्ष में पुलिस की कार्रवाई
कुल छापेमारी : 3409
कुल दर्ज कांड : 288
विदेशी शराब : 8169.673 लीटर
देशी शराब : 1004.95 लीटर
महुआ शराब : 746 लीटर
बीयर : 107 लीटर
महुआ : 2832 किलो ग्राम
फुलाया हुआ महुआ : 1104 किलो ग्राम
कुल गिरफ्तारी : 494
शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार : 221
पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई
बरामद विदेशी शराब : 414 लीटर
बरामद महुआ शराब : 1.3 लीटर
बरामद फुला महुआ : 9 किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें