फलका थाना क्षेत्र के चूरका आदिवासी टोला की घटना
Advertisement
भाई के साले ने ही दिया घटना को अंजाम
फलका थाना क्षेत्र के चूरका आदिवासी टोला की घटना महिलाएं पुरुष से बराबरी की हठधर्मिता न करें मुंगेर पहुंची गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा महिलाओं की शिक्षा विषय पर सेमीनार को किया संबोधित मुंगेर : गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा कि बेटा-बेटी, स्त्री-पुरुष कभी भी बराबर नहीं हो सकते. प्रकृति ने […]
महिलाएं पुरुष से बराबरी की हठधर्मिता न करें
मुंगेर पहुंची गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा
महिलाओं की शिक्षा विषय पर सेमीनार को किया संबोधित
मुंगेर : गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा कि बेटा-बेटी, स्त्री-पुरुष कभी भी बराबर नहीं हो सकते. प्रकृति ने ही इसे अलग-अलग बनाया और पहचान दी है. इसलिए महिलाएं पुरुष की बराबारी की हठधर्मिता का त्याग करें. समानता के नाम पर स्त्री को पुरुष बनाने की बात सही नहीं है. नारी विकास की प्रतिक है और आप हमेशा विकास को गति दें. वे सोमवार को नगर भवन में ‘महिलाओं की शिक्षा’ विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी हमेशा पूजनीय रही है और आज भी पूजनीय है. नारी हमेशा मां, बहन, पत्नी, बेटी के रूप में नजर आयी है. पत्नी बन कर पति की देखभाल करती है. पति क्या खायेगा और क्या पहनेगा पत्नी ही उसका ख्याल रखती है. पत्नी ही वह महिला है तो पति को मां का प्यार देती है. पति को दुनिया की बुराइयों से बचाने के लिए अपने आंचल में छिपा लेती है. महिला आज भी हमारे घर की इज्जत होती है, उसे पगड़ी का दर्जा प्राप्त है.
पगड़ी को हर पुरुष अपनी शान समझते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर पिता अपने बेटी को पढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी का परिणाम है कि आज बेटी सेना जैसी नौकरी में आ चुकी है. आप सिर्फ साक्षर नहीं शिक्षित बनें. पैसा कमाने के लिए ही शिक्षा ग्रहण नहीं करें बल्कि एक संपूर्ण मानव बनें. अपने अंदर मानवीय गुणों का भंडारण करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर मैंने दो अवार्ड को लागू करने का आग्रह किया है.
पहला विजयनी अवार्ड. यह अवार्ड उन महिलाओं को दिया जाय जिन्होंने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाया और विजयी हुई. दूसरा अवार्ड रक्षक. यह पुरस्कार वैसे नौजवान, पुरुष को दिया जाय जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर किसी महिला की इज्जत की रक्षा की हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement