सफलता. व्यवसायी की हत्या की थी साजिश
Advertisement
तीन लोग गिरफ्तार
सफलता. व्यवसायी की हत्या की थी साजिश अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा व पांच कारतूस बरामद मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने फर्नीचर व्यवसायी की हत्या करने पहुंचे अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी वारदात की योजना को ध्वस्त कर दिया. सोमवार की शाम आधे दर्जन अपराधी फर्नीचर व्यवसायी की हत्या की योजना […]
अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा व पांच कारतूस बरामद
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने फर्नीचर व्यवसायी की हत्या करने पहुंचे अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी वारदात की योजना को ध्वस्त कर दिया. सोमवार की शाम आधे दर्जन अपराधी फर्नीचर व्यवसायी की हत्या की योजना बनाकर शहर के मनसरीतल्ले पहुंचा था. जहां पुलिस ने मौके वारदात पर तीन अपराधियों को दबोच लिया. जबकि तीन अन्य भाग निकला. अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तारी होने के कारण एक बड़ी घटना घटने से बच गयी.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मनसरीतल्ले में अपराधियों का जमाबड़ा लगा हुआ है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देख कर अपराधी भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को दबोच लिया. जबकि तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. गिरफ्तार अपराधियों में कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी कुख्यात अपराधी दशरथ यादव उर्फ बहिरा, बिट्टू तांती एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अंबे चौक निवासी बिट्टू कुमार शामिल है. उसके पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल एवं एक गांजा पीने का चीलम बरामद किया गया.
जेल से निकलते ही मांगने लगा रंगदारी : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि शहर के शास्त्रीनगर निवासी तोतवा यादव एवं लंबा यादव हत्याकांड में दशरथ यादव उर्फ बहिरा नामजद अभियुक्त है. वह उस मामले में जेल गया था. तीन-चार माह पूर्व ही वह जमानत पर जेल से बाहर निकला और पुन: रंगदारी मांगने लगा. जबकि एक चोरी के मामले में बिट्टू कुमार भी जेल जा चुका है.
नहीं होती गिरफ्तारी तो हो जाती हत्या: दो व्यवसायियों से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की. अपराधियों ने व्यवसासियों को धमकी दिया था कि रंगदारी नहीं मिलने पर आठ बजे तुम्हारी हत्या कर देंगे. जब हत्या के लिए अपराधी जुटने लगे थे तभी पुलिस ने धाबा बोल दिया और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
दो व्यवसासियों से मांगी थी रंगदारी
अपराधी बहिरा ने कोड़ा मैदान स्थित आइडीबीआइ बैंक के समीप फर्नीचर के दुकानदार रूपलाल साह एवं कौशल कुमार साह से रंगदारी मांगी थी. दोनों मामलों में कासिम बाजार थाना में 29/17 एवं 67/17 दर्ज कराया गया था. सोमवार की सुबह बहिरा ने एक व्यवसायी के साथ हाथापाई भी किया था. जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी गयी. शाम में बहिरा अपने साथियों के साथ रंगदारी लेने एवं नहीं मिलने पर उसकी हत्या करने के लिए पहुंचा था. मनसरी तल्ले में सभी का जुटान हो ही रहा था कि पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उसके मनसूबे पर पानी फेर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement