29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किया एआरटी वैन का निरीक्षण

डीआरएम ने सीडब्लूएम तथा इरिमी निर्देशक से की भेंट जमालपुर : मालदा के मंडल रेल प्रबंधक मोहित सिन्हा ने शुक्रवार को यहां एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) का निरीक्षण किया तथा रेल इंजन कारखाना जाकर मुख्य कारखाना प्रबंधंक अरविन्द कुमार पाण्डेय तथा भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) के डायरेक्टर गजानन माल्या से मुलाकात […]

डीआरएम ने सीडब्लूएम तथा इरिमी निर्देशक से की भेंट

जमालपुर : मालदा के मंडल रेल प्रबंधक मोहित सिन्हा ने शुक्रवार को यहां एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) का निरीक्षण किया तथा रेल इंजन कारखाना जाकर मुख्य कारखाना प्रबंधंक अरविन्द कुमार पाण्डेय तथा भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) के डायरेक्टर गजानन माल्या से मुलाकात की.
डीआरएम फरक्का एक्सप्रेस से गुरुवार की रात ही जमालपुर पहुंचे. सबसे पहले वे कारखाना गये तथा वहां अधिकारियों से मुलाकात की. बाद में वे रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा वहां एआरटी का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां रखे विभिन्न सुरक्षाकारी उपकरणों को चालू करने को कहा. इस बीच उन्होंने वहां कार्यरत कर्मियों को सावधानी बरतने का पठ पढ़ाया तथा उपकरणों के प्रति संतोष व्यक्त किया. बाद में उनके साथ मालदा के सीनियर मंडल सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार तथा डीइएन स्पेशल एसबीएन तिवारी भी जुड गये.
उनलोगों ने मालगोदाम परिसर का जायजा लिया. वहां की रेल पटरियों की जर्जर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने उसे बदली करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही माल गोदाम से जुबली वेल की ओर निकलने वाली कच्ची सड़क के पक्कीकरण का भी निर्देश दिया तथा डिवीजनल इंजीनियर को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. अधिकारियों का दल लोको शेड की ओर पिट लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पिछले दिनों दो बार लोको इंजन पटरी पर से उतरा था. वहां भी रेल पटरी को दुरुस्त करने का फरमान सुनाया. मौके पर भागलपुर के एएसटीइ सुरेश रजक, एइएन हेमंत कुमार तथा एरिया ऑफिसर आलोक कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह, टीआइ संजय कुमार तथा इंस्पेक्टर परवेज खान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें