18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान परिषद का चुनाव आज, 907 मतदाता डालेंगे वोट

मुंगेर : बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव गुरुवार को होगा. जिले के 11 मतदान केंद्रों पर कुल 907 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह चुनाव बैलेट पेपर पर होगा. जिसमें मतदाता वरीयता के क्रम में अपने मताधिकार […]

मुंगेर : बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव गुरुवार को होगा. जिले के 11 मतदान केंद्रों पर कुल 907 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह चुनाव बैलेट पेपर पर होगा. जिसमें मतदाता वरीयता के क्रम में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विदित हो कि इस सीट से कुल तीन उम्मीदवार मैदान में हैं.
कोशी शिक्षक निर्वाचन का क्षेत्र यूं तो राज्य के 14 जिलों में फैला है. जिसमें मुंगेर जिला भी शामिल है. इस चुनाव में कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें जदयू के वर्तमान विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, भाजपा के जगदीश चंद्र एवं निर्दलीय नीतेश कुमार शामिल हैं. मुंगेर जिले में मतदान को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है और मुंगेर मुख्यालय सहित जिले भर में कुल 11 मतदान केंद्र बनाये गये गये हैं. वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं समर्थक अपने-अपने पक्ष में मतदान को लेकर शिक्षक मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. इस चुनाव में यूं तो कुल 907 मतदाता हैं. जिसमें सर्वाधिक मतदाता मुंगेर शहर के टाउन हॉल मतदान केंद्र पर 236 एवं सबसे कम टेटियाबंबर प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र पर मात्र 24 है. जबकि मतदान सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर जहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात रहेंगे. वहीं वरीय अधिकारियों द्वारा भी पूरी नजर रखी जायेगी. यूं तो यह चुनाव आम चुनाव की तरह व्यापक स्तर पर नहीं है और न ही अधिक संख्या में मतदाता हैं. इसलिए चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न कराने में कोई मशक्कत नहीं करनी होगी. मतदान के बाद मतपेटी को पूर्णिया भेजा जाना है. क्योंकि पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त ही इसके निर्वाची पदाधिकारी हैं और वहीं मतगणना होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें