मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक मुंगेर जिले के कासिम बाजार थानाक्षेत्र के रहने वाले सुनील को कुछ दबंगों और रंगदारों की बात को ना मानना काफी महंगा पड़ा. रंगदारों ने बात नहीं माने जाने और रंगदारी नहीं देने के बाद सुनील की जीम काट ली. इतना ही नहीं उसे किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना ने पूरे मुंगेर जिले को दहला दिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले रविवार की है. पीड़ितों के मुताबिक पुलिस इस मामले में अभी तक कुछ नहीं कर पायी है. सिर्फ आश्वासन दे रही है कि दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़ित सुनील की कासिम बाजार में एक छोटी सी साइकिल की दुकान है. जब वह दुकान से अपने घर की ओर जा रहा था तो कुछ बदमाशों ने उससे पैसे की मांग की. जब पीड़ित ने पैसे नहीं दिये तो उसके साथ मारपीट शुरू हो गयी. उसके बाद विरोध करने पर रंगदारों ने उसकी जीभ को काट डाला. इस घटना से आहत सुनील किसी तरह अपने आपको बचाते हुए पुलिस के पास पहुंचा. वहीं पीड़ित के परिजनों का कहना है कि सुनील एक सीधा-सादा युवक है, उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.