तस्करी. शराबबंदी के बाद पहली होली की तैयारी
Advertisement
होली को ले विदेशी शराब स्टॉक कर रहे हैं माफिया
तस्करी. शराबबंदी के बाद पहली होली की तैयारी होली में शराब खपत बड़े पैमाने पर होती है. बिहार में शराबबंदी के बाद यह पहली होली होगी, जो बिना शराब की मनेगी. शराब माफिया होली के रंग को नशे में भिगोने की पूरी तैयारी में जुटा है. झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर शराब […]
होली में शराब खपत बड़े पैमाने पर होती है. बिहार में शराबबंदी के बाद यह पहली होली होगी, जो बिना शराब की मनेगी. शराब माफिया होली के रंग को नशे में भिगोने की पूरी तैयारी में जुटा है. झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर शराब की खेप मुंगेर व आसपास के क्षेत्रों में पहुंच रहा है, जिसे स्टॉक किया जा रहा है. ताकि होली में ऊंची कीमत पर उसकी बिक्री की जा सके.
मुंगेर : होली के जश्न में शराब का अपना अलग ही मजा रहा है. इसे गुलाबी बनाने के लिए शराब माफियाओं से लेकर शराब के कारोबारी इस वर्ष भी अपनी पूरी तैयारी प्रारंभ कर दी है. जबकि राज्य में पूर्ण शराबबंदी है. पुलिस प्रशासन के लिए यह होली एक बड़ी चुनौती साबित हो रही. क्योंकि शराबबंदी के बाद यह पहली होली है. पुलिस व शराब के कारोबारी चूहे व बिल्ली की खेल की तरह कारोबार को संचालित करने में लगा है. अधिक से अधिक विदेशी शराब को झारखंड व पश्चिम बंगाल से लाना और उसे छिपाकर स्टॉक करना जहां माफियाओं के लिए मुश्किल हो रहा. वहीं अंधेरे में तीर के बावजूद लगातार शराब का स्टॉक पकड़ा भी जा रहा.
झारखंड व पश्चिम बंगाल से लायी जा रही शराब : होली को लेकर शराब के कारोबार से पुरुष, महिला एवं बच्चे को जोड़ने का काम लगातार जारी है. अभी से ही होली के लिए शराब माफियाओं द्वारा झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य दूसरे राज्य से शराब का बड़ा खेप मुंगेर मंगाया जा रहा है. उसे जिले के विभिन्न स्थानों पर स्टॉक किया जा रहा है. माना जा रहा है कि करोड़ों की शराब मंगा कर स्टॉक किया गया है. जिसे होली में खपत करने की विशेष रणनीति बनायी जा रही है.
शराब के खिलाफ मिली भारी सफलता : मुख्यमंत्री ने 5 अप्रैल को राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर दी. पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से पालन के लिए पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिये गये. यहां तक कि राज्य में नई शराब नीति भी बनी और शराब के कारोबार से लेकर इसके उत्पादन व सेवन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानून बनाये गये. 1 अप्रैल 2016 से 15 जनवरी 2017 तक मुंगेर पुलिस द्वारा शराब का निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में भारी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने बंदी के बाद कुल 2670 छापेमारी की. जिसमें विदेशी शराब 7669.428 लीटर जब्त किया गया.
प्रतिबंध के बावजूद बिक रही शराब: मुंगेर में लगातार विदेशी शराब की खेप पकड़ा रही है. शराबबंदी के बाद अब तक करोड़ों रूपये का शराब बरामद किया जा चुका है. जो सरकार के शराबबंदी की पोल खोल कर मुंगेर में रख दिया है. बरामद शराब की मात्रा यह दर्शाने के लिए काफी है कि मुंगेर में आज भी बड़े पैमाने पर शराब की खपत हो रही है. मुंगेर से बड़े पैमाने रूपया शराब माफियाओं के पॉकेट में जा रहा है. जबकि शराब मूल्य की राशि दूसरे राज्य के राजस्व में वृद्धि कर रही है. पुलिस शराब माफियाओं के इस रैकेट को ध्वस्त करने में सफल नहीं हो रही है. सूत्रों की अगर माने तो पुलिस द्वारा जो शराबबंदी के बाद अब तक बरामद किया गया. वह तस्करी कर लाये गये शराब का 25 प्रतिशत हिस्सा भी नहीं है.
करोड़ों की शराब हो चुकी है बरामद
ऑन कॉल हो रही डिलिवरी
सूत्रों की माने से उपभोक्ता शराब डिलीवरी से जुड़े कारोबारी से मोबाइल फोन पर डिमांड की जाती है. जो समय और परिस्थिति को देखते हुए सहूलियत के अनुसार शराब की डिलीिवरी देता है. इतना ही नहीं शादी व समारोह में डीजे के अंदर शराब छिपा कर ले जाया जाता है. जो बरातियों एवं अतिथियों को पिलायी जाती है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि शराब का निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. बड़ी उपलब्धि भी हाथ लगी है. सभी थानेदारों को विशेष निर्देश दिया गया है.
पिछले एक सप्ताह में बरामद शराब
14 फरवरी 2017 : पूरबसराय ओपी के सामने वाली गली में स्कार्पियों वाहन पर लदा 19 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गयी. जिसमें कुल 465 बोतल विदेशी शराब थे. इस मामले में तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया.
16 फरवरी 2017 : जमालपुर शहर के फरीदपुर से पुलिस ने 40 बोतल शराब बरामद की. जिसमें 750 एमएल के पांच बोतल रॉयल स्टैग, दो बोतल ऑफिसर्स च्वाइस तथा 180 एमएल मैकडोवेल नंबर वन के 33 बोतल शराब शामिल हैं.
17 फरवरी 2017 : कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर लोहापट्टी गली से 750 एमएल का 8 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया.
19 फरवरी 2017 : शामपुर थाना क्षेत्र के बरियापुर आशा टोला में रॉयल स्टेग की दस बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement