मुंगेर : एक माह तक चलनेवाले राज्यव्यापी माघी मेला का शुभारंभ गुरुवार को होगा. इसे लेकर प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल सीताकुंड सज-धज कर तैयार हो चुका है. उद्घाटन से पूर्व जहां सीताकुंड के मुख्य कुंड सहित राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न कुंड की साफ-सफाई व रंग-रोगन कर दिया गया है़ वहीं पंचमुखी हनुमान मंदिर में रामधुन के आयोजन की भी तैयारी पूरी हो चुकी है़ मंदिर परिसर के बाहर फर्नीचरों के दुकान तथा नाश्ता, खिलौना व श्रृंगार वस्तुओं के भी स्टॉल सज चुके हैं. इस बार सीताकुंड के मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है़
Advertisement
सज-धज कर तैयार है सीताकुंड माघी मेला, आज होगा उद्घाटन
मुंगेर : एक माह तक चलनेवाले राज्यव्यापी माघी मेला का शुभारंभ गुरुवार को होगा. इसे लेकर प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल सीताकुंड सज-धज कर तैयार हो चुका है. उद्घाटन से पूर्व जहां सीताकुंड के मुख्य कुंड सहित राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न कुंड की साफ-सफाई व रंग-रोगन कर दिया गया है़ वहीं पंचमुखी हनुमान मंदिर में रामधुन […]
आयुक्त करेंगे उद्घाटन
30 दिनों तक चलने वाले सीताकुंड माघी मेले का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा करेंगे़ वैसे तो माघी पूर्णिमा शुक्रवार को है, किंतु मेले का उद्घाटन पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरुवार को ही की जायेगी. उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्ष आशीष भारती, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, एएसपी हरि शंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे़
आकर्षण का मुख्य केंद्र माता सीता की प्रतिमा
यूं तो सीताकुंड के गरम जल का झरना खुद ही आकर्षण का एक बड़ा केंद्र है़ किंतु इस बार सीताकुंड विकास समिति द्वारा मेले को और भी आकर्षक बनाने के लिए देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गयी है़ सीताकुंड के बीचो-बीच माता सीता की अग्नि परीक्षा देते हुए भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है़ वहीं राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न कुंड के समीप भी प्रतिमा स्थापित की जा रही है जो रामायण काल की याद को ताजा कर रहा है़
मेले में फर्नीचरों का लगा बाजार
राज्यव्यापी सीताकुंड के माघी मेला में नाश्ता, बच्चों के खिलौने तथा शृंगार वस्तुओं के स्टॉल तो लगाये ही गये हैं. किंतु यहां फर्नीचरों का भी व्यापक बाजार लगा है़ जिसमें न सिर्फ मुंगेर जिले के बल्कि जिले से बाहर के व्यावसायी भी यहां पर व्यावसाय के लिए पहुंच चुके हैं. जो घरेलू उपयोग के लिए हर प्रकार के लकड़ी के फर्नीचरों का निर्माण करने में जुटे हैं.
श्रद्धालुओं के भारी भीड़ उमड़ने की संभावना
सीताकुंड के माघी मेले में इस बार भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है़ क्योंकि इस बार बेगूसराय, खगड़िया व सहरसा से मुंगेर तक रेल मार्ग से काफी सुगमता के साथ पहुंचा जा सकता है़ भारी भीड़ की संभावना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर मेले में अलग- अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यावस्था की गयी है़ जिससे खास कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जायेगी़ इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया जा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement