15 फरवरी को जिला मुख्यालय में होगा धरना-प्रदर्शन
Advertisement
प्रेरक व समन्वयक हों नियमित, वरना आंदोलन
15 फरवरी को जिला मुख्यालय में होगा धरना-प्रदर्शन 21 फरवरी को पटना में राज्य स्तर पर प्रेरक व समन्वयक करेंगे आंदोलन मुंगेर : जिला प्रेरक-समन्वयक साक्षरता महासंघ की बैठक रविवार को कंपनी गार्डन में हुई. उसकी अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष कृष्णानंद ने की. जिसमें प्रेरक व समन्वयक को नियमित करने पर चर्चा हुई और इसके […]
21 फरवरी को पटना में राज्य स्तर पर प्रेरक व समन्वयक करेंगे आंदोलन
मुंगेर : जिला प्रेरक-समन्वयक साक्षरता महासंघ की बैठक रविवार को कंपनी गार्डन में हुई. उसकी अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष कृष्णानंद ने की. जिसमें प्रेरक व समन्वयक को नियमित करने पर चर्चा हुई और इसके खिलाफ आगामी 15 फरवरी को जिला स्तरीय धरना व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. बैठक में कहा गया कि चार मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. हमलोगों को दो हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वर्ष 2011 से मानदेय का भुगतान किया जा रहा है. जो मनरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी से भी बहुत कम है. संविदा पर कार्यरत प्रेरक-समन्वयक को नियमित कर वेतन की मांग की जा रही है.
प्रेरक समन्वयक को भी सरकारी सुविधा एवं अवकाश कलेंडर व मार्ग दर्शिका उपलब्ध कराने, पंचायत लोक शिक्षा केंद्र को विकासोन्मुख्य योजना कौशल विकास केंद्र, सूचना केंद्र दुरुस्त कर शिक्षा केंद्र व्यस्क विद्यालय के रूप में विकसित करते हुए मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जाये. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रेरक-समन्वयकों को समान काम के समान वेतन दिया जाय. लेकिन इन मांगों पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर 15 फरवरी को जिला स्तर पर एवं 21 फरवरी को पटना में राज्य स्तर पर प्रेरक व समन्वयक द्वारा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सौरभ सुमन, राजेश कुमार, हेमलता कुमारी, जुली कुमारी, राजेश कुमार राय, अजय कुमार, जय प्रकाश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement