मुंगेर : वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित सरस्वती पूजा और तदुपरांत मूर्ति विसर्जन के दौरान जिले में शांति-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं सामाजिक सदभाव बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ठोस व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, डीडीसी रामेश्वर पांडेय, नगर आयुक्त एसके पाठक, महापौर कुमकुम देवी सहित जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
नहीं बजेंगे डीजे व अश्लील गाने हर हाल में तीन फरवरी तक प्रतिमा विसर्जन होगा अनिवार्य
मुंगेर : वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित सरस्वती पूजा और तदुपरांत मूर्ति विसर्जन के दौरान जिले में शांति-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं सामाजिक सदभाव बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ठोस व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा को […]
जिलाधिकारी ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक की गयी है. सरस्वती पूजा, मूर्ति विसर्जन और इस अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समुचित जानकारी संकलित कर ठोस एहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों, अंचलाधिकारियों और जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रतिमा विसर्जन के दौरान नाव के परिचालन पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये.
साथ ही किसी भी हाल में नाव पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि सूचनानुसार सरस्वती पूजा के बाद शिक्षण-संस्थानों द्वारा दो फरवरी को मूर्ति विसर्जन तथा अन्य आयोजकों द्वारा 3 फरवरी को मूर्ति विसर्जन किया जाना है. 3 फरवरी को शुक्रवार को (जुमा) भी है. ऐसी स्थिति में मूर्ति विसर्जन के मार्ग और समय को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जानी है. इसके अलावा किसी भी सूरत में सूर्यास्त के पूर्व ही मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित किया जाना है. पूजा व विसर्जन के दौरान अश्लील गाने व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बैठक में सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, तारापुर एसडीओ शैलेन्द्र भारती, खड़गपुर एसडीओ वसीम अहमद के अलावे जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित शहर के विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे.
बरियारपुर : बरियारपुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जहां एक ओर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गयी. वहीं 3 फरवरी को हर हाल में प्रतिमा विसर्जन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिन पूजा समितियों द्वारा भक्ति जागरण व आर्केष्ट्रा का कार्यक्रम किया जायेगा उन्हें नियमानुकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. बैठक में मुखिया संजय कुमार सिंह, मुन्ना दास, संजय पांडे, दुलो मंडल, उपेंद्र प्रसाद साह, चंद्रदिवाकर कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement