मुंगेर : सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति धीरे-धीरे लोगों का विश्वास बढ़ा है और सदर अस्पताल में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की शल्य क्रियाएं हो रही हैं. लेकिन यहां आने वाले रोगी व उसके परिजनों के प्रति अब भी अस्पताल प्रबंधन बेपरवाह है. यही कारण है कि जिन रोगियों का अस्पताल में शल्य क्रिया किया जाना है या फिर किया जाता है उसे संक्रमण से बचाने के लिए कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है. बदहाली यह है कि ऑपरेशन थिएटर के बाहर रोगियों के बैठने के लिए वेटिंग चेयर तक नहीं है.
Advertisement
अस्पताल में रोगियों के लिए वेटिंग चेयर तक नहीं
मुंगेर : सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति धीरे-धीरे लोगों का विश्वास बढ़ा है और सदर अस्पताल में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की शल्य क्रियाएं हो रही हैं. लेकिन यहां आने वाले रोगी व उसके परिजनों के प्रति अब भी अस्पताल प्रबंधन बेपरवाह है. यही कारण है कि जिन रोगियों का अस्पताल में शल्य क्रिया किया जाना […]
16 रोगियों का हुआ ऑपरेशन : सदर अस्पताल में सोमवार को अलग-अलग कुल 16 मरीजों का ऑपरेशन किया गया़ सर्जन चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार, डॉ आलोक कुमार तथा मुर्छक डॉ राजीव कुमार ने मिल कर 10 महिलाओं का बंध्याकरण, 3 मरीजों के हर्निया का ऑपरेशन, 2 मरीज के हाईड्रोसिल तथा एक मरीज के अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया़ ऑपरेशन को लेकर दिन भर मरीजों तथा उनके परिजनों की काफी भीड़ लगी रही़
वेटिंग चेयर नहीं थी व्यवस्था: कहने को तो अलग- अलग तरह के कुल 16 मरीजों का ऑपरेशन किया गया़ किंतु ऑपरेशन के लिए पहुंचे मरीज तथा उनके परिजनों को अस्पताल के कुव्यवस्था का शिकार होना पड़ा़ ऑपरेशन थियेटर के बाहर मरीजों तथा उनके परिजनों के बैठने के लिए वेटिंग चेयर की व्यवस्था नहीं है. इस कारण मरीज तथा उनके परिजनों को गंदे फर्श पर बैठ कर ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. जहां पर लोग बैठ कर इंतजार कर रहे थे,
ठीक वहीं पर बगल से गुजरी नाली में गंदगी भी बह रही थी़ इससे रोगियों के संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा था. कासिम बाजार निवासी विभा देवी ने बताया कि ऑपरेशन कराने के लिए यहां घंटों इंतजार करना पड़ता है़ इसके लिए यहां वेटिंग चेयर की व्यवस्था होनी चाहिए़ पूरबसराय निवासी गायत्री देवी ने बताया कि गंदे फर्श पर बैठने की इच्छा तो नहीं करती है, किंतु घंटों खड़ा रहना भी तो संभव नहीं है़ अस्पताल प्रशासन को यहां पर बैठने के लिए वेटिंग चेयर की व्यवस्था करनी चाहिए़
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक: अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर के समीप जल्द ही वेटिंग चेयर की व्यवस्था की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement