21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जब्त होगी शराब कारोबारियों की संपत्ति

कार्रवाई. एसपी ने इअोयू को भेजी है अनुशंसा शराब बुरी बला है. इस बला को अब त्यागना ही होगा. चाहे वह शराब का सेवन करने वाला हो या फिर कारोबारी. यदि इस बला को त्यागने के लिए तैयार नही हैं तो आप सब कुछ त्यागने के लिए तैयार रहें. क्योंकि मुंगेर पुलिस ने अब इस […]

कार्रवाई. एसपी ने इअोयू को भेजी है अनुशंसा

शराब बुरी बला है. इस बला को अब त्यागना ही होगा. चाहे वह शराब का सेवन करने वाला हो या फिर कारोबारी. यदि इस बला को त्यागने के लिए तैयार नही हैं तो आप सब कुछ त्यागने के लिए तैयार रहें. क्योंकि मुंगेर पुलिस ने अब इस कारोबार पर पूर्ण विराम लगाने के लिए कमर कस ली है. पहले चरण में मुंगेर पुलिस ने शराब के बड़े कारोबारी किशोर यादव की संपत्ति की जब्ती के लिए इओयू को अनुशंसा भेजी है. वहीं अन्य कारोबारियों के संदर्भ में भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
मुंगेर : राज्य में शराबबंदी की घोषणा के बाद जो बड़े शराब तस्कर उभरे हैं, उनकी संपत्ति जब्त की जायेगी. इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने अपने स्तर पर समीक्षा शुरू कर दी है. शराब की बड़ी तस्करी या इसका नेक्सस चलाने वाले माफियाओं की सूची तैयार कर सभी जिलों को भेजने के लिए कहा गया था. इस सूची में इनकी पूरी संपत्ति का ब्योरा मांगा गया है. ताकि इनकी संपत्ति जब्त करने से संबंधित कार्रवाई आर्थिक अपराध इकाई द्वारा किया जा सके.
किशोर यादव की संपत्ति होगी जब्त: पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि किशोर यादव मुंगेर का सबसे बड़ा शराब माफिया है. शराबबंदी के बाद 5 मई को मुफस्सिल थाना के महुली गांव में छापेमारी में पुलिस ने 562 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया था. इसमें 24,973 शराब की बोतलें थी. अर्थात 14,794 लीटर शराब बरामद किया गया. पुलिस ने 180 एमएल का 488 कार्टून एवं 375 एमएल का 74 कार्टून शराब जब्त किया था. ये सभी शराब पूर्व के लाइसेंसधारी कारोबारी किशोर यादव का था. इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा. किंतु पुलिस अधीक्षक का मानना है कि किशोर यादव ने यहां बड़े पैमाने पर शराब के कारोबार को संचालित किया है. सरकार के निर्देश के आलोक में उसकी संपत्ति का ब्योरा तैयार कर जब्ती के लिए आर्थिक अपराध इकाई को भेजा गया है. इसके अतिरिक्त रवि शर्मा, अशोक सहनी सहित दो दर्जन शराब काराबारियों की संपत्ति का भी ब्योरा तैयार कर लिया गया है. इसे शीघ्र ही इओयू को भेजा जायेगा.
शराब के खिलाफ मिली भारी सफलता : 1 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सिर्फ विदेशी शराब सरकारी दुकान के माध्यम से बेचने का निर्णय लिया. लेकिन मुख्यमंत्री ने 5 अप्रैल को राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर दी. पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से पालन के लिए पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिये गये. यहां तक कि राज्य में नयी शराब नीति भी बनी और शराब के कारोबार से लेकर इसके उत्पादन व सेवन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानून बनाये गये. 1 अप्रैल 2016 से 15 जनवरी 2017 तक मुंगेर पुलिस द्वारा शराब का निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में भारी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने बंदी के बाद कुल 2663 छापेमारी की. जिसमें विदेशी शराब 7573.483 लीटर जब्त किया गया. जबकि 359 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि एक्साइज सक्ट के तहत 165 लोगों के खिलाफ डोसियर खोला गया तथा गुंडा पंजी में 183 व्यक्तियों का नाम दर्ज किया गया. जबकि 525 पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. जबकि 333 व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप-पत्र अभियोजन पक्ष की और से न्यायालय में समर्पित किया गया है. साथ ही 156 के खिलाफ स्पीटी ट्रायल के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
कारोबारी किशोर यादव की संपत्ति होगी जब्त
बरामद शराब व गिरफ्तारी
विदेशी शराब : 7573.483 लीटर
देसी शराब : 793.4 लीटर
महुआ शराब : 357 लीटर
बीयर : 107 लीटर
महुआ : 2350 किलो
फुलाया हुआ महुआ : 322 लीटर
अवैध चुलाई शराब : 357 लीटर
अब तक की गयी छापेमारी : 2663
कुल गिरफ्तारी : 359

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें