29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजे-बाजे के साथ निकली रैली, किया जागरूक

मुरलीगंज : नगर पंचायत के अंतर्गत भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण से गाजे बाजे के साथ मुरलीगंज गौशाला चौक बाजार समिति सिनेमा हॉल चौक, गोल बाजार, काशीपुर मस्जिद चौक होते हुए विद्यालय तक शराबबंदी पर 21 मार्च को होने वाले मानव शृंखला के लिए लोगों को […]

मुरलीगंज : नगर पंचायत के अंतर्गत भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण से गाजे बाजे के साथ मुरलीगंज गौशाला चौक बाजार समिति सिनेमा हॉल चौक, गोल बाजार, काशीपुर मस्जिद चौक होते हुए विद्यालय तक शराबबंदी पर 21 मार्च को होने वाले मानव शृंखला के लिए लोगों को जागरूक करने का एक अनूठा प्रयास किया गया.
इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाध्यापक भोपाल प्रसाद ने शराबबंदी लागू करवाने के लिए नीतीश सरकार बधाई की पात्र है. इस अवसर पर विद्यालय प्रधान भोपाल प्रसाद यादव, शिक्षक सदानंद यादव, रमेश शाह, पंकज कुमार, रोशन कुमार, आशीष कुमार, प्रभाकर कुमार, उमाशंकर राम, पिंकी कुमारी, स्काउट गाइड को नेतृत्व कर रहे शंकर कुमार, आशा कुमारी, गुड़िया कुमारी, आयुष कुमार, दिलखुश कुमार, कुर्बान अली, मनीष कुमार, विकास कुमार, संगीता कुमारी, आसमीन परवीन, गौरी कुमारी, प्रगति भारती अलका कुमारी, मो मो जियाउल आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया. मुरलीगंज स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल मीरगंज के निदेशक शशिभूषण दास ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है.
मौके पर प्राचार्य मो शब्बीर अहमद, उप प्राचार्य कृष्ण मोहन कुमार, जीवन कुमार, ओमशंकर, ललित कुमार झा, प्रशांत कुमार दिनकर, सोनी, रूबी कुमारी, रश्मि, सचिन कुमार, दीपक कुमार, दीपशिखा कुमारी आदि शिक्षक मौजूद थे. छात्रों में जो जागरुकता अभियान में अहम भूमिका निभा रहे थे. दीनापट्टी सखुआ पंचायत में शुक्रवार को दिन के दस बजे मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य राजकुमार रजक, मुखिया लखन साह, उप मुखिया जीवन कुमार, आवास सहायक अजय कुमार, किसान सलाहकार रानी कुमारी, वार्ड पांच सदस्य बलराम साह, सचिन विनय मेहता, प्रखंड राजद किसान प्रकोष्ठ अनिल यादव ने भाग लिया.
अंतिम अभ्यास : ग्वालपाड़ा. मानव शृंखला को लेकर अंतिम अभ्यास किया गया. इस अवसर जहां बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, सीओ बीकेश पांडेय, बीएओ आनंद मोहन चौधरी, सीडीपीओ दर्शाना कुमारी, बीआरपी सुजीत कुमार सिंह, शाहपुर संथाली एवं बिंदटोली में लोगों को जागरूक करने के लिये बैठक आयोजित किया. वही जयधारी मध्य विद्यालय झलारी के एचएम दीनबंधु सिंह ने बच्चों के साथ रैली निकाल कर पुर्वाभ्यास करवाया. मौके पर शिक्षक भरत सिंह, रमेश मंडल, उषा देवी ,पिंकी देवी, विनोद कुमार एवं अध्यक्ष रमण झा रैली में शामिल थे.
साहुगढ़ पंचायत के बड़े दुर्गा स्थान के प्रांगण में बैठक : मधेपुरा. 21 जनवरी को होने वाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रखंड के साहुगढ़ पंचायत के बड़ी दुर्गा स्थान के प्रांगण में मुखिया अरविंद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवाकर कुमार, संयोजक वेदानंद शर्मा, जिला पर्यवेक्षक वालेश्वर बाबू, सदर उप प्रमुख जयकांत यादव ने कहा इस पूर्ण कार्य में हमलोगों की अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे. मौके पर जिला सचिव साक्षरता जानेश्वर शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुरलीधर, प्रखंड समन्वयक हनुमान कुमार, सरपंच मेथर सादा, मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार, प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार, इंद्रदेव रजक, मंजू कुमारी, रामसेवक यादव, मंजूर आलम, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें