विकास. दिन-रात चल रही सीएम की निश्चय यात्रा की तैयारी
Advertisement
मुबारकचक बना स्मार्ट गांव
विकास. दिन-रात चल रही सीएम की निश्चय यात्रा की तैयारी मुंगेर सदर प्रखंड अंतर्गत श्रीमतपुर पंचायत का वार्ड नंबर 6 मुबारकचक गांव जिले में सात निश्चय की झलक दिखला रहा है. यहां सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 18 जनवरी को अपनी निश्चय यात्रा के दौरान आयेंगे. फलत: गांव के सभी 248 परिवारों को हर […]
मुंगेर सदर प्रखंड अंतर्गत श्रीमतपुर पंचायत का वार्ड नंबर 6 मुबारकचक गांव जिले में सात निश्चय की झलक दिखला रहा है. यहां सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 18 जनवरी को अपनी निश्चय यात्रा के दौरान आयेंगे. फलत: गांव के सभी 248 परिवारों को हर घर बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय जैसी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. प्रतिदिन जिला पदाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गांव का दौरा कर रहे हैं. पूरे गांव में जश्न का माहौल है कि उनके दरवाजे पर सूबे के मुखिया आयेंगे.
मुंगेर : मुंगेर में मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा का मुख्य केंद्र बिंदु सदर प्रखंड परिसर व श्रीमतपुर गांव बन चुका है. सदर प्रखंड परिसर में जहां जिला पंजीयन सह परामर्श केंद्र का उद्घाटन होना है. जिसके माध्यम से आर्थिक हल युवाओं को बल योजना कार्यान्वित होना है. डीआरसीसी भवन को जहां दुल्हन की तरह सजाया जा रहा. वहीं उसके रंगरोगन व साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां तक कि डीआरसीसी भवन के लोन में खिले हुए फूलों का प्लांटेशन किया जा रहा.
जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह रविवार को अधिकारियों के दल के साथ मुबारकचक के वार्ड नंबर 6 का मुआयना किया और वहां चल रहे कार्यों को शीघ्रता शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि इतना जल्दी वार्ड संख्या 6 के कुल 248 परिवारों के घरों में शौचालय, बिजली तथा नल का जल उपलब्ध हो चुका है़ निरीक्षण के दौरान उन्होंने संदेह मिटाने के लिए कई घरों में व्यवस्था की जांच भी की, जिसमें सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया़
उन्होंने स्वामित्व आधारित सामुदायिक शौचालय का फिर से जायजा लिया, जहां पानी का टैंकर लग चुका था तथा दीवारों पर भी लेखन का काम पूरा हो चुका था़ जिससे जिलाधिकारी काफी खुश हुए़ जिन स्थानों पर श्लोगनों में कुछ अशुद्धियां पायी गयी थी, वहां भी सुधार कर लिया गया. जिलाधिकारी ने काम में लगे संवेदकों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की त्रुटि बरदास्त नहीं की जायेगी, हर काम को बारीकी से पूरा करें. उन्होंने वार्ड वासियों से अपील की कि वे लोग साफ- सफाई का विशेष ख्याल रखें, जिससे गांव की सुंदरता और भी बढ़ेगी़
सोमवार तक डीआरसीसी को करें फुल एंड फाइनल: मुबारकचक गांव का निरीक्षण करने से पूर्व जिलाधिकारी सदर प्रखंड परिसर स्थित नवनिर्मित डीआरसीसी का भी निरीक्षण किया़ जहां उन्होंने वैसे जगहों का मूल्यांकन किया, जहां तोरण द्वार बनाये जायेंगे तथा जिन मार्ग से होकर मुख्यमंत्री का कारकेट डीआरसीसी में प्रवेश करेगा़ उन्होंने डीआरसीसी के सौंदर्यीकरण में हो रही देरी को देख संवेदक को फटकार लगाते हुए कहा कि सोमवार तक हर हाल में काम फुल एंड फाइनल करें. जिस पर संवेदक ने कहा कि सोमवार की देर शाम तक सारा काम निश्चित तौर पर पूर्ण हो जायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement