मुंगेर : उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव घोषणा के साथ ही मुंगेरिया पिस्टल की डिमांड बढ़ गयी है. वैसे तो गत वर्ष से ही यूपी के हथियार तस्कर मुंगेर से हथियारों का खेप ले जाते रहे और वहां के विभिन्न क्षेत्रों में उसे पहुंचाता रहा है. सोमवार को छपरा में पुलिस ने हथियार के एक बड़े खेप को पकड़ा है जो यूपी भेजा जा रहा था. इधर मुंगेर पुलिस के दबिश के कारण अवैध हथियार के कारोबारी अब दियारा व पहाड़ी क्षेत्रों में हथियारों का निर्माण कर रहा. यहां तक कि बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल में नाइन एमएम पिस्टल का बॉडी बनाया जाता है और मुंगेर लाकर उसे फिनिशिंग किया जाता.
Advertisement
यूपी चुनाव को ले बढ़ी मुंगेरिया पिस्टल की डिमांड
मुंगेर : उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव घोषणा के साथ ही मुंगेरिया पिस्टल की डिमांड बढ़ गयी है. वैसे तो गत वर्ष से ही यूपी के हथियार तस्कर मुंगेर से हथियारों का खेप ले जाते रहे और वहां के विभिन्न क्षेत्रों में उसे पहुंचाता रहा है. सोमवार को छपरा में पुलिस ने हथियार के एक बड़े […]
पूर्व में भी पकड़े गये हैं यूपी के हथियार तस्कर : गत वर्ष मुंगेर पुलिस ने जमालपुर मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर तीन बाइक सवारों को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से नौ 9 एमएम का पिस्टल और 18 मैगजीन बरामद किये गये थे. पकड़ा गया व्यक्ति उत्तरप्रदेश का हथियार तस्कर था. जिसकी पहचान पुलिस ने मो अहमद और जुगनू यूपी के जौनपुर के रूप में की थी. पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि वे इससे पहले भी मुंगेर से हथियारों की खेप यूपी ले जा चुके थे. हथियार माफिया तस्करी के धंधे में महिलाओं का सहारा ले रहे हैं. जिसके कारण इस धंधे में महिलाओं का डिमांड बढ़ गया है और बड़ी संख्या में महिलाएं इस धंधे से जुड़ती जा रही है.
दियारा व जंगली क्षेत्र में बन रहा हथियार : मुंगेर का मुफस्सिल थाना क्षेत्र न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध हथियार निर्माण व तस्करी का केंद्र रहा है. यहां से देश के विभिन्न भागों में जहां हथियार भेजे जाते रहे. वहीं नेपाल व बंगलादेश में मुंगेरिया पिस्टल चमकता रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बरदह गांव का इलाका अवैध हथियार निर्माण का हब बन चुका है. वैसे हाल के दिनों में पुलिसिया दबिश के कारण हथियार निर्माता दियारा व जंगल के इलाकों की ओर रुख किया है जो उसके लिए काफी सुरक्षित माना जाता है. मुंगेर पुलिस यूपी चुनाव को ध्यान में रख कर हथियार तस्करों पर विशेष नजर रखे हुए है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती का कहना है कि यूपी चुनाव को लेकर मुफस्सिल, कासिम बाजार सहित जिले के सभी थानाध्यक्षों को अवैध हथियार निर्माण व तस्करी में शामिल लोगों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement