Advertisement
ऋषिकुंड में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना पुलिस ने तकनीकी सूचना के आधार पर ऋषिकुंड के रास्ते आने-जाने वाले वाहनों से लूटपाट की योजना बनाते चार अपराधियों को गुरुवार को ऋषिकुंड काली स्थान के पास गिरफ्तार किया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा. फरार अपराधियों में मुंगेर जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी का देवर शंभु सिंह […]
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना पुलिस ने तकनीकी सूचना के आधार पर ऋषिकुंड के रास्ते आने-जाने वाले वाहनों से लूटपाट की योजना बनाते चार अपराधियों को गुरुवार को ऋषिकुंड काली स्थान के पास गिरफ्तार किया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा. फरार अपराधियों में मुंगेर जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी का देवर शंभु सिंह भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्ठा, आठ कारतूस बरामद की है.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ऋषिकुंड के रास्ते जानेवाले वाहनों से अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. ये सभी अपराधी ऋषिकुंड कालीस्थान के पास इकट्ठा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक रिजवान अहमद खां, अवर निरीक्षक पंकज राउत, एसएसबी कमांडर, एसटीएफ शामपुर की पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोच लिया. जबकि दो भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में नाकी के बबलू मंडल, पहाड़पुर लोहची के सौरभ सिंह, अभिमन्यु उर्फ मन्नू व दशरथ उर्फ दासो सिंह शामिल हैं.
इन लोगों के पास से दो देसी कट्टा, आठ कारतूस व दस बोतल शराब भी बरामद किया गया. भागने में सफल रहे अपराधियों में तारापुर थाना क्षेत्र के प्यारपुर निवासी शंभु सिंह व नाकी के बंटी सिंह शामिल है. शंभु सिंह जिप अध्यक्ष पिंकी देवी का देवर बताया जाता है. एसपी ने बताया कि बबलू मंडल पूर्व से आपराधिक चरित्र का रहा है. वह जमालपुर के सैप हत्याकांड, लोहची के आरटीआइ कार्यकर्ता डॉ मुरलीधर जायसवाल हत्याकांड व प्रेमचंद्र उर्फ दारा हत्याकांड सहित शिव कुमार जायसवाल को गोली मारने के मामले में जेल जा चुका है.
उन्होंने कहा कि यह गिरोह तारापुर के एक स्वर्ण व्यवसायी का बीस किलो सोना, सुलतानगंज पथ पर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये व ऋषिकुंड में सड़क पर डकैती की योजना बना रहा था. इनकी गिरफ्तारी से कई लूट की योजना विफल हुई. एसपी ने कहा कि यह गिरोह संग्रामपुर थाना काण्ड संख्या 109/16 तथा खड़गपुर थाना कांड संख्या 33/15 व सागर सिंह से जुड़ा है और सूर्यगढा के विन्देश्वरी शर्मा के लिए झारखंड से शराब लाकर अबैध शराब के धंधे में संलिप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement